कोविड-19 : नोएडा में 10 हॉटस्पॉट अब ग्रीन जोन में तब्दील

Follow न्यूज्ड On  

गौतमबुद्धनगर, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में चिन्हित 40 हॉटस्पॉट में से 10 हॉटस्पॉट ऐसे हैं, जिनमें पिछले 28 दिनों से कोई भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया है, जिस वजह से इन्हें ग्रीन जोन में तब्दील कर हॉटस्पॉट की सूची से हटा दिया गया है।

आधिकारिक सूचना के मुताबिक, 17 हॉटस्पॉट अभी रेड जोन में हैं, 13 हॉटस्पॉट ऑरेंज जोन में और 10 हॉटस्पॉट अब ग्रीन जोन में हैं।

ग्रीन जोन का मतलब है कि इन हॉटस्टपॉट से पिछले 28 दिनों में कोराना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है। ऑरेंज जोन का मतलब है कि पिछले 14 दिनों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है और रेड जोन का मतलब है कि यहां से पिछले 14 दिनों में नए मामले सामने आए हैं।

जिन 10 जगहों को हॉटस्पॉट की सूची से हटाकर ग्रीन जोन माना गया है, वे हैं :

1- हाइडी पार्क , सेक्टर-78

2- लोटस एसप्सिया, सेक्टर-100

3- अल्फा 1, ग्रेटर नोएडा

4- सेक्टर 22, चौड़ा गांव, नोएडा

5- एटीएस डॉल्स, ग्रेटर नोएडा

6- एस गोल्फ शाइर, सेक्टर-150

7- सेक्टर-44, नोएडा

8- गांव विसनोली, दादरी

9- जेपी विश टाउन, सेक्टर-128

10- ओमिक्रोन-3, सेक्टर-3, ग्रेटर नोएडा

ऑरेंज जोन की सूची में शामिल 13 हॉटस्पॉट की सूची में हैं :

1- निराला ग्रीन शाइर सेक्टर 2 ग्रेटर नोएडा और पटवारी गांव

2- महक रेसीडेंसी, ग्रेटर नोएडा

3- गांव घोड़ी बछेड़ा, ग्रेटर नोएडा

4- पाल्म ओलम्पिया, गौर सिटी-2, ग्रेटर नोएडा वेस्ट

5- सेक्टर-37

6- लोजिक्स ब्लॉसम काउंटी सेक्टर 137 नोएडा, पारस

7- टीएर्रा सेक्टर137 और गांव वजिदपुर

8- ग्रैंड ओमैक्स, सेक्टर-93बी, नोएडा

9- डिजाइनर पार्क, सेक्टर 62, नोएडा

10- सेक्टर-27 और 28

11- सिल्वर सिटी सेक्टर पी-2 ग्रेटर नोएडा

12- 14थ एवेन्यू, गौर सिटी

13- शताब्दी रेल विहार, सेक्टर-62

14- ईटीए-1, ग्रेटर नोएडा

रेड जोन में 17 चिन्हित हॉटस्पॉट की सूची में हैं :

1- सुपरटेक, केपटाउन सेक्टर 74 नोएडा

2- सेक्टर 50 नोएडा

3- गामा 1 ग्रेटर नोएडा

4- एल्डको यूटोपिया, सेक्टर-93ए

5- बेगमपुर कुलेसरा, ग्रेटर नोएडा

6- सेक्टर-20

7- सेक्टर-15ए

8- ऐच्छर गांव, ग्रेटर नोएडा

9- चेरी काउंटी टेक्जोन 4, ग्रेटर नोएडा

10- केंद्रीय विहार-2 सेक्टर-84

11- सेक्टर-55

12- स्काईटेक मैट्रोट, सेक्टर 76

13- सेक्टर-34

14- सेक्टर-19

15- सेक्टर-5 और 8 जेजे कॉलोनी

16- सेक्टर-45

17- सेक्टर-80 (ककराला गांव)

नोएडा में शनिवार को कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 112 हो गई। अब तक 59 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। इस समय 53 मरीजों का इलाज चल रहा है।

–आईएएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022