कोविड की दूसरी लहर को रोकने की कोशिश में पाकिस्तान

Follow न्यूज्ड On  

इस्लामाबाद, 15 नवंबर (आईएएनएस)। इस साल की शुरूआत में कोरोनावायरस पर सफलतापूर्वक काबू पाने के बाद, पाकिस्तान में अब इस वायरस की दूसरी लहर से लड़ने की योजना बनाई जा रही है।

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रविवार तक पाकिस्तान में 354,461 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और यहां अब तक 7,109 मौतें हो चुकी हैं।

पाकिस्तान के स्वास्थ्य अधिकारियों का करहना है कि कोविड-19 की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वो एहतियात बरतें। इसी कड़ी में पाकिस्तान में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

पाकिस्तान के नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर ने वायरस के संक्रमण को काबू करने के लिए बाजारों और व्यावसायिक गतिविधियों को कुछ ही देर तक खोलने के लिए कहा है।

हालांकि स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को खोलने के संबंध में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। सरकार ने कहा है कि अगर कोरोनावायरस के मामले बढ़ने लगते हैं तो स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों को बंद करने का भी फैसला लिया जा सकता है।

जैसा कि देश दूसरे लहर से जूझ रहा है, पाकिस्तानी विशेषज्ञों और स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि देश को महामारी से निपटने के अपने पिछले अनुभव से बहुत कुछ सीखना चाहिए।

पाकिस्तान मेडिकल एसोसिएशन के महासचिव कैसर सज्जाद ने सिन्हुआ न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि जब एक भी कोरोनोवायरस का मामला नहीं था, तब भी पाकिस्तान ने हवाई और जमीन की सीमाओं पर प्रभावी निगरानी के प्रयास किए थे, जिससे वायरस के संक्रमण को रोकने में मदद मिली।

पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के कार्यकारी निदेशक अंसार मकसूद ने कहा कि हालांकि यह स्थिति अभी तक परेशान करने वाली नहीं थी, लेकिन लोगों के लिए प्रत्येक बीतते दिन के साथ रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एसओपी का सख्ती से पालन करना महत्वपूर्ण है।

उन्होंने सिन्हुआ को बताया, मास्क पहनना, हाथ धोना और आवश्यक सामाजिक दूरी बनाए रखने के बहुत ही बुनियादी उपायों के बाद, महामारी के प्रसार को 90 प्रतिशत तक रोका जा सकता है।

–आईएएनएस

एसकेपी

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022