कृषि कानूनों के विरोध में बॉर्डर पर किसानों ने मनाया पगड़ी संभाल दिवस

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 23 फरवरी (आईएएनएस)। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन को और मजबूत करने के लिए मंगलवार को बॉर्डर पर पगड़ी संभाल दिवस मनाया गया। किसानों ने अपने-अपने क्षेत्री की पगड़ी को पहन कर सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।

किसानों ने दिल्ली के सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बार्डर पर पगड़ी संभाल दिवस मनाया, हालांकि इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि, सरकार को इस कानून को वापस लेना चाहिए और और ये गलतफहमी निकालनी होगी कि किसान वापस चले जाएंगे।

दरअसल पगड़ी संभाल दिवस शहीद भगत सिंह के चाचा अजीत सिंह एवं स्वामी सहजानंद सरस्वती की याद में मनाया गया। इस दौरान किसानों ने अपने आत्मसम्मान का इजहार करते हुए अपने-अपने क्षेत्र की पगड़ी पहनी।

किसान संगठनों ने बॉर्डर पर अपने अपने मोर्चे को मजबूत करने के लिए आगामी दिनों में कुछ फैसले लिए हैं। आगामी 24 फरवरी को दमन विरोधी दिवस की घोषणा की गई है जिसमें किसान आंदोलन पर हो रहे चौतरफा दमन का विरोध किया जाएगा। इस दिन सभी तहसील व जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपे जाएंगे।

वहीं 26 फरवरी को दिल्ली मोर्चे के तीन महीने पूरे होने पर युवाओं के योगदान को सम्मानपूर्वक युवा किसान दिवस मनाया जाएगा। इस दिन मोर्चे के सभी मंच युवाओं द्वारा संचालित किए जाएंगे। अलग अलग राज्यों के युवाओं से दिल्ली बोर्डर पर पहुंचने की अपील की गई है।

साथ ही गुरु रविदास जयंती और शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर 27 फरवरी को मजदूर किसान एकता दिवस मनाया जाएगा।

— आईएएनएस

एमएसके-एसकेपी

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022