कर्नाटक : जद (एस) व कांग्रेस नेताओं में जुबानी जंग

Follow न्यूज्ड On  

 बेंगलुरू, 13 मई (आईएएनएस)| कर्नाटक में सत्तारूढ़ गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं जनता दल सेक्युलर (जद-एस) के ए. एच. विश्वनाथ व कांग्रेस के सिद्धारमैया लोकसभा चुनाव परिणामों से पहले जुबानी जंग में जुटे हैं।

 कर्नाटक में 18 अप्रैल व 23 अप्रैल को मतदान हुआ और नतीजे 23 मई को आने हैं।

जद (एस) नेता व शिक्षा मंत्री जी.टी.देवेगौड़ा ने सोमवार को मैसुरु में कहा, “कांग्रेस के मंत्रियों व विधायकों के एक वर्ग द्वारा सिद्धारमैया को फिर से मुख्यमंत्री के तौर पर देखने की बात कहने के बाद विश्वनाथ व सिद्धारमैया के बीच आरोप व प्रत्यारोप का दौर चला जिससे बचा जा सकता था।”

मीडिया को विश्वनाथ की सिद्धारमैया पर टिप्पणी को गंभीरता से नहीं लेने व इसे राजनीतिक ट्विस्ट नहीं देने की सलाह देते हुए गौड़ा ने कहा कि सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाने की कोई बात ही नहीं हो सकती है क्योंकि जद (एस) के एच. डी. कुमारस्वामी गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री हैं और यह पद खाली नहीं है।

गौड़ा ने कहा, “मैं दोनों नेताओं के प्रति आदर रखता हूं। चाहे जो भी उकसावा हो, विश्वनाथ को सिद्धारमैया के खिलाफ टिप्पणी नहीं करनी चाहिए क्योंकि कुमारस्वामी के मुख्यमंत्री के रूप में बने रहने को कोई खतरा नहीं है।”

विश्वनाथ जद (एस) की राज्य इकाई के प्रमुख हैं। वह कृष्णाराजनगर के विधायक हैं। वह एक साल पहले कांग्रेस छोड़कर जद (एस) में शामिल हुए थे।

सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की आलोचना करते हुए विश्वनाथ ने रविवार को मैसुरु में कहा कि उनके (सिद्धारमैया) मई 2023 के अगले विधानसभा चुनाव से पहले सत्ता संभालने की कोई गुंजाइश नहीं है।

जवाब में सिद्धारमैया ने कहा कि गठबंधन धर्म के कारण वह इस पर कुछ बोल नहीं रहे हैं। विश्वनाथ गैरजिम्मेदाराना तरीके से बोल रहे हैं। ऐसे भड़काने वाले बयान देने की उनकी आदत रही है। भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022