कांग्रेस का आरोप- कर्नाटक में विधायकों की खरीद-फरोख्त के पीछे अमित शाह, वायरल वीडियो का दिया हवाला

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली | कांग्रेस ने इस साल की शुरुआत में जनता दल (सेकुलर) और कांग्रेस गठबंधन सरकार को गिराने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया है।

पार्टी ने साथ ही इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब भी मांगा है। शुक्रवार को वायरल हुए एक वीडियो का हवाला देते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने दावा किया है कि तत्कालीन कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अयोग्य ठहराए गए बागी विधायकों को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलेगी। इस तरह पार्टी नए सबूतों के साथ शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाएगी।

वीडियो में येदियुरप्पा हुबली में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मुझे लगता है कि आप सभी कांग्रेस और जद (एस) विधायकों के खरीद-फरोख्त से संबंधित कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के वीडियो क्लिप से अवगत होंगे।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह कहती रही है कि प्रधानमंत्री और शाह के नेतृत्व में भाजपा ने विपक्षी विधायकों और विपक्ष के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने के लिए सीबीआई, ईडी, आईटी जैसी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया।

वेणुगोपाल ने कहा, “अब मुख्यमंत्री के वीडियो सबूत से यह सत्यापित हो गया है। उन्होंने कहा है कि विधायकों की खरीद-फरोख्त के पूरे मामले का प्रबंधन शाह ने किया था।”

वेणुगोपाल ने आरोप लगाया, “वह (येदियुरप्पा) वीडियो में बता रहे हैं कि शाह मुंबई में उनके (कांग्रेस-जद-एस विधायकों) ठहरने का प्रबंध कर रहे हैं और वह पाला बदलने वाले विधायकों को संभाल रहे हैं।”

कांग्रेस-जद(एस) के 15 विधायक जून में विधानसभा से इस्तीफा देकर मुंबई चले गए थे। विधायकों के इस्तीफे के बाद तत्कालीन कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष ने बागी विधायकों को अयोग्य ठहरा दिया था।

इसके बाद 14 महीने पुरानी कांग्रेस-जद(एस) सरकार जुलाई में कर्नाटक में बहुमत साबित करने में विफल रही और गिर गई।

कांग्रेस नेता ने भाजपा द्वारा सुप्रीम कोर्ट का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा, “अब एक सबूत है और यह चौंकाने वाला है कि येदियुरप्पा कह रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट बागी विधायकों को राहत दे सकता है और वे चुनाव लड़ सकते हैं।”

कांग्रेस नेता ने सवाल किया, “हम सभी जानते हैं कि इस मामले का चार नवंबर को निर्णय आना है। यह एक गंभीर चिंता का विषय है कि एक मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि फैसला दलबदलू विधायकों के पक्ष में आने वाला है और वे चुनाव लड़ सकते हैं। इसका क्या मतलब है?”

This post was last modified on November 3, 2019 11:08 AM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022