करतारपुर वार्ता में अच्छी प्रगति हुई : पाकिस्तान विदेश विभाग

Follow न्यूज्ड On  

इस्लामाबाद, 31 अगस्त (आईएएनएस)| पाकिस्तान के विदेश विभाग (एफओ) ने कहा कि पाकिस्तानी और भारतीय प्रतिनिधियों के बीच करतारपुर कॉरीडोर पर तकनीकी स्तर की वार्ता के दौरान अच्छी प्रगति हुई। एक मीडिया रिपोर्ट में शनिवार को यह जानकारी दी गई।

विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने डॉन न्यूज से पुष्टि करते हुए कहा कि शुक्रवार को जीरो पॉइंट के नाम से लोकप्रिय सीमा पर वार्ता हुई और चर्चा के दौरान अच्छी प्रगति हुई।

एक सूत्र ने कहा कि भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के करतारपुर साहिब में गुरुद्वारा जाने के लिए वीजा-रहित कॉरीडोर के निर्माण से संबंधित ज्यादातर तकनीकी मामले सुलझा लिए गए हैं और नवंबर में गुरुनानक देव की 550वीं जयंती के मौके पर इसके उद्घाटन के लिए तैयारी चल रही है।

तकनीकी स्तर की वार्ता भारत गुरदासपुर जिले में स्थित तीर्थस्थल डेरा बाबा नानक को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारा को जोड़ने वाले 4.2 किलोमीटर के गलियारे और सीमा-पार चौकियों के निर्देशों को साझा करने तथा निर्माण संबंधी अन्य मामलों से संबंधित थी।

सूत्रों ने कहा कि शेष मुद्दों पर चर्चा के लिए दोनों पक्ष जल्दी मिलेंगे।

जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने के नई दिल्ली के निर्णय के बाद दोनों देशों के बीच यह पहली बैठक हुई थी।

रावी नदी के उस तरफ स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारा वहां स्थित हैं, जहां सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने अपने जीवन के अंतिम दिन बिताए थे। सिख धर्म में यह स्थान बहुत बड़ा तीर्थ स्थल है।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022