कश्मीर के खीर भवानी मंदिर में पहुंचने लगे हैं भक्त

Follow न्यूज्ड On  

 श्रीनगर, 9 जून (आईएएनएस)| खीर भवानी मंदिर में सोमवार को होने वाले वार्षिक उत्सव से पहले रविवार को दर्जनों प्रवासी कश्मीरी पंडित यहां पहुंचने लगे हैं।

 उत्तरी कश्मीर के गांदरबल जिले के तुलामुल्ला गांव में स्थित माता रागनी का खीर भवानी मंदिर कश्मीरी पंडितों के लिए सबसे पवित्र धार्मिक स्थल है।

पुलिस ने कहा कि दर्जनों धार्मिक कश्मीरी पंडित मंदिर में यहां पहले ही पहुंच चुके हैं।

पुलिस ने कहा, “हमें रविवार शाम तक देश के अलग-अलग हिस्सों से छह हजार से 10 हजार तीर्थ यात्रियों के यहां पहुंचने की उम्मीद है। अधिकांश तीर्थयात्री बसों में आ रहे हैं, जिन्हें सुरक्षा प्रदान की गई है।”

इस साल 10 जून को पड़ने वाली ज्येष्ठ अष्टमी पर सोमवार को होने वाली वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए मंदिर में हजारों भक्तों के पहुंचने की संभावना है।

सदियों पुरानी भाईचारे की परंपरा के अनुसार, मंदिर के आसपास रहने वाले मुस्लिम यहां प्रति वर्ष खीर भवानी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को छोटे मिट्टी के पात्रों में दूध की पेशकश करते हैं।

दिलचस्प बात यह भी कि त्योहार के दिन मंदिर के आसपास रहने वाले मुसलमान मटन खाते-पकाते नहीं हैं। मुसलमान इसलिए ऐसा करते हैं, क्योंकि कश्मीरी पंडित भी यदि मंदिर आने से पहले मांसाहारी भोजन करते हैं तो वे मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं करते हैं।

कश्मीरी पंडितों का मानना है कि मंदिर में पवित्र सोते के पानी का रंग अगले 12 महीनों की घटनाओं को दर्शाता है।

हर साल यहां तीर्थयात्रा पर आने वाले अशोक कुमार कौल (60) ने कहा, “त्योहार के दिन सोते के पानी का रंग उन घटनाओं का अनुमान जाहिर करता है, जो अगले 12 महीनों में अगले त्यौहार तक सामने आएंगी।”

उन्होंने कहा, “सोते के पानी का काला रंग हिंसा और पीड़ा को दर्शाता है, जबकि दूधिया या हल्का हरा रंग शांति और समृद्धि का सूचक है।”

कश्मीरी पंडित के 1990 में घाटी से चले जाने के बाद से कौल जम्मू में रहते हैं।

जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने खीर भवानी मेले की पूर्व संध्या पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।

अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि त्योहार को सांप्रदायिक सौहार्द्र और भाईचारे के एक चमकदार उदाहरण के रूप में मनाएं, जो सदियों से जम्मू एवं कश्मीर के शानदार बहुलतावादी लोकाचार की पहचान रहे हैं।

उन्होंने राज्य में शांति, सद्भाव, प्रगति और समृद्धि के लिए भी प्रार्थना की।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022