कश्मीर में आतंकवाद की कमर तोड़ेंगे : मोदी

Follow न्यूज्ड On  

 श्रीनगर, 3 फरवरी (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि देश अपनी पूरी ताकत के साथ जम्मू एवं कश्मीर में आतंक से लड़ाई लड़ेगा और आतंकवाद की कमर तोड़ेगा।

 शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सभागार केंद्र (एसकेआईसीसी) में समाज के विभिन्न वर्गो के लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, “हम अपनी पूरी ताकत के साथ जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवाद से लड़ेंगे। हम राज्य में आतंकवाद की कमर तोड़ देंगे। हमारे इस संकल्प के बारे में किसी के मन में कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए।”

मोदी ने कहा कि असली नायक वे होते हैं, जो अपने सपनों को साकार करते हैं और जो आतंकवाद का सहारा लेकर लोगों के सपने छीनते हैं वे कायर होते हैं।

मोदी ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जम्मू एवं कश्मीर को लेकर सपनों के बारे में भी बात की।

उन्होंने कहा, “मैं आपको फिर से आश्वस्त कर दूं कि जम्मू एवं कश्मीर के लिए वाजपेयी जी का सपना साकार होगा और हम उस सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

उन्होंने कहा, “यह कश्मीरियत की भावना में है कि विस्थापित कश्मीरी पंडितों का पुनर्वास ट्रांजिट एकोमेडेशन स्थापित करके किया जाएगा।”

कश्मीरी भाषा में अपने भाषण की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा कि श्रीनगर में काफी ठंड है और रात का तापमान हिमांक बिंदु से नीचे जा सकता है। उन्होंने कहा, “मैं इस कंपकंपाती ठंड में गर्मजोशी और स्नेह की आग जलाने आया हूं।”

उन्होंने कश्मीरी में यह भी कहा, “कश्मीर संतों की भूमि है और हमें इसकी महिमा को समझना होगा।”

विभिन्न राज्यों के एक लाख से ज्यादा छात्र मोदी के साथ डिजिटल रूप से जुड़े हुए थे, जबकि सोशल मीडिया के माध्यम से ढाई करोड़ लोग उनके साथ बातचीत करने में सक्षम थे।

मोदी ने कहा, “श्रीनगर ने आज (रविवार) एक शैक्षिक संवाद की मेजबानी की है, जो अतीत में केवल नई दिल्ली में हुआ करती थी। हमने इस तरह के ऐतिहासिक कार्यक्रमों की शुरुआत देश के दूर-दूर के स्थानों पर भी की है।”

उन्होंने कहा, “अमेरिका और चीन के बाद भारत तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप देश बन गया है।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “जब युवाओं को अपने घरों के पास शीर्ष स्तर के संस्थान मिलते हैं तो वे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं और अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।”

मोदी ने जम्मू एवं कश्मीर को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए लोगों को बधाई दी। राज्य सितंबर में खुले में शौच से मुक्त हुआ है।

उन्होंने कहा, “जम्मू एवं कश्मीर ने भी समयसीमा से पहले लगभग 100 प्रतिशत विद्युतीकरण हासिल किया है।”

प्रधानंमत्री ने कहा, “यह मेरी सरकार का प्रयास है कि अतीत में बर्बाद हुई पानी की हर बूंद का उपयोग अब राज्य की जल विद्युत क्षमता को विकसित करने के लिए किया जाता है।”

उन्होंने कहा, “स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में प्रत्येक गरीब परिवार पांच लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा के दायरे में आता है। इसमें जम्मू-कश्मीर के लाखों लोग शामिल हैं।”

प्रधानमंत्री ने डिजिटल रूप से श्रीनगर से विभिन्न परियोजनाओं की नींव रखी और कुछ विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।

इसमें प्रवासी कर्मचारियों के लिए गांदरबल जिले में 192 और बांदीपोरा जिले में 480 फ्लैट, 400 किलोवॉट डबल सर्किट जालंधर-अमरगढ़ इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन लाइन और बांदीपोरा में एक बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिग यूनिट शामिल है।

मोदी ने 220 किलोवॉट श्रीनगर-अलस्टेंग-द्रास-कारगिल-लेह ट्रांसमिशन प्रणाली को भी राष्ट्र को समर्पित किया।

उन्होंने सौभाग्य योजना के तहत जम्मू एवं कश्मीर में परिवारों के 100 फीसदी विद्युतीकरण की भी घोषणा की।

मोदी ने गांदरबल जिले के सेहपोरा में एक बहुउद्देशीय इनडोर खेल सुविधा का भी उद्घाटन किया।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022