कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने का प्रस्ताव मुखर्जी को सच्ची श्रद्घांजलि : चौहान

Follow न्यूज्ड On  

भोपाल, 5 अगस्त (आईएएनएस)| केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में जम्मू एवं कश्मीर में लागू अनुच्छेद 370 हटाए जाने का प्रस्ताव पेश किया। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार के इस कदम को दिवंगत श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्घांजलि बताया है। चौहान ने सोमवार को राज्यसभा में कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर पेश किए गए प्रस्ताव को ऐतिहासिक करार दिया और ट्वीट किया, “राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास का यह स्वर्ण पल हमारे मनमस्तिष्क में हमेशा अंकित हो जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा, “आज जन संघ के समय से संजोया हुआ करोड़ों भारतीयों का सपना साकार हुआ है। आíटकल 370 और आर्टिकल 35ए की समाप्ति पर पीएम नरेंद्र मोदी का अभिनंदन और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद।”

एक अन्य ट्वीट में चौहान ने कहा, “एक सपना था जो साकार हुआ है, एक संकल्प था जो पूरा हुआ है। ‘एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं चलेंगे’। आज श्रद्घेय श्यामाप्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपायाय एवं हजारों और राष्ट्रभक्तों का सपना पूरा हुआ। हम उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे। आज भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्घांजलि दी गई है।”

चौहान ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “आर्टिकल 370 की समाप्ति देश के लिए गौरव और उल्लास का अप्रतिम क्षण है। गर्व के इस अनूठे पल की देश और देशवासियों को बधाई। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को भगवान का वरदान हैं। ऐसी ²ढ़राजनैतिक इच्छाशक्ति के लिए प्रधानमंत्री का अभिनंदन और गृहमंत्री को बधाई। पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा की गई जम्मू-कश्मीर की भूल को मोदी ने सुधार दी है। जम्मू-कश्मीर में अब आतंकवाद नहीं बचेगा। यह भ्रष्टाचार से मुक्त होगा अैर इसका दसों दिशाओं में विकास होगा।”

चौहान ने कहा है, “सही अर्थो में आज जम्मू-कश्मीर को आजादी मिली है। लद्दाख की जनता के साथ भी आज न्याय हो गया। लद्दाख का भी तेजी से विकास होगा और जनता के जीवन में खुशहाली आएगी।”

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022