कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को चीन का साथ

Follow न्यूज्ड On  

बीजिंग, 10 अगस्त (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर को संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत मिले विशेष दर्जे को रद्द करने के भारत के फैसले के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद जाने के पाकिस्तान के निर्णय का चीन ने समर्थन किया है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रपट के अनुसार, चीन के दौर पर गए पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और उनके चीनी समकक्ष वांग यी के बीच शुक्रवार को बीजिंग में एक बैठक हुई। इस बैठक के बाद चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बीजिंग हाल ही में कश्मीर में बढ़े तनाव को लेकर काफी चिंतित है।

शुक्रवार सुबह चीन की राजधानी पहुंचे कुरैशी ने इस सप्ताह की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करने के भारत के फैसले के मद्देनजर चीन के अधिकारियों को पाकिस्तान की चिंताओं से अवगत कराया।

एक बयान में वांग ने कहा, “कश्मीर मुद्दा औपनिवेशिक इतिहास से जुड़ा एक विवाद है। इसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और द्विपक्षीय समझौते के आधार पर सही तरीके से शांति के साथ हल किया जाना चाहिए।”

बयान में कहा गया है, “चीन का मानना है कि एकतरफा कार्रवाई स्थिति को जटिल बनाएगी, जिसे नहीं किया जाना चाहिए।”

विदेश मंत्री कुरैशी ने ट्विटर पोस्ट के जरिए संक्षिप्त सूचना पर मुलाकात के लिए अपने चीनी समकक्ष को धन्यवाद दिया।

कुरैशी ने ट्वीट किया, “आज मैंने चीन के स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी के साथ एक मजबूत और निर्णायक बैठक की। पाकिस्तान ने चीन के साथ भाईचारे के एक बंधन को साझा किया। क्योंकि आज बैठक में चीन ने हमें समर्थन और प्रतिबद्धता का भरोसा दिलाया है।”

उन्होंने लिखा, “पाकिस्तान की ओर से शांति और स्थिरता के लिए बार-बार किए गए प्रयासों का चीन समर्थन करता है और हम कश्मीरियों की आवाज को दुनिया के सामने लाने के लिए मिलकर काम करेंगे।”

इस बीच चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान से बातचीत और वार्ता के माध्यम से अपने विवादों को हल करते हुए संयुक्त रूप से क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने की अपील की।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022