लाहौर में होने वाले कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी रेखा भारद्वाज, हर्षदीप कौर

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 18 फरवरी (आईएएनएस)| गायिकाओं रेखा भारद्वाज और हर्षदीप कौर ने अगले महीने लाहौर में होने वाले शान-ए-पाकिस्तान 2019 कार्यक्रम से नाम वापस ले लिए हैं। उन्होंने गुरुवार को पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले के मद्देनजर ऐसा किया है। हमले में 49 जवान शहीद हुए हैं।

‘गेंदा फूल’ और ‘कबीरा’ जैसे गानों के लिए जाने जानी वालीं रेखा इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का बड़ा आकर्षण थीं, जहां भारतीय और पाकिस्तानी कलाकार संगीत सम्मेलन और पुरस्कार समारोह के लिए 21 और 22 मार्च को मंच साझा करते।

रेखा ने आईएएनएस को बताया, “पुलवामा हमले के फौरन बाद मैंने हमारा शो रद्द कर दिया।” वह अपनी टीम के साथ लाहौर जाने वाली थीं।

वहीं, ‘हीर’ और ‘दिलबरो’ जैसे गानों की गायिका हर्षदीप ने आईएएनएस से पुष्टि की कि वह भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लाहौर नहीं जा रही हैं।

हालांकि, शो फिर भी संचालित होगा। पाकिस्तान के जावेद बशीर इसमें संगीत प्रोड्यूसर और निर्देशक होंगे।

कार्यक्रम के आधिकारिक पीआर पार्टनर्स अदन रेहान पीआर एंड मैनैजमेंट सॉल्यूशंस के रेहान बाबर ने यह पूछे जाने पर कि क्या वे इस स्थिति में कार्यक्रम करेंगे तो उन्होंने आईएएनएस को लाहौर से बताया, “रेखाजी और हर्षदीप कौर के संबंध में हमारे पास कोई खबर नहीं आई है।”

बाबर ने कहा कि शान-ए-पाकिस्तान फैशन, संगीत, कला और संस्कृति को बढ़ावा देता है और इन मंचों पर भारत और पाकिस्तान को साथ लाता है।

बॉलीवड फिल्म ‘टोटल धमाल’ भी पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022