लाल किले में दिव्यांग मॉडल्स ने किया रैम्प वॉक

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)| लाल किले में रविवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस की पूर्व संध्या पर नारायण सेवा संस्थान की ओर से दिव्यांगों के लिए आयोजित ‘दिव्यांग टैलेंट और फैशन शो’ का आयोजन किया गया। इस शो में बड़ी संख्या में दिव्यांग मॉडल्स ने हिस्सा लिया। इस दौरान दिव्यांग मॉडल्स ने व्हीलचेयर, बैसाखी, कैलीपर और कृत्रिम अंग जैसी अलग-अलग श्रेणियों में फैशन शो के चार राउंड प्रस्तुत किए। हरेक राउंड में 10 मॉडल्स प्रतिभागी बने।

समारोह की शुरूआत जन्मजात अविकसित हाथों के विकार से ग्रस्त दीया श्रीमाली के स्वागत नृत्य के साथ हुई। समारोह उस समय और परवान चढ़ने लगा, जब व्हीलचेयर राउंड, बैसाखी राउंड और कैलीपर राउंड के बाद लघु नाटक और समूह नृत्य पेश किए गए। रैम्प वॉक के दौरान और मंच पर स्टंट दिखाते समय कलाकारों का आत्मविश्वास देखने के काबिल था।

नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा, “यह बड़ी हैरानी की बात है कि दिव्यांग लोगों के साथ समाज से बहिष्कृत व्यक्ति जैसा बर्ताव किया जाता है। हमारा मानना है कि कोई भी खामी किसी व्यक्ति को वो सब कुछ हासिल करने से नहीं रोक सकती, जिसे हासिल करना उसके जीवन का लक्ष्य है। इस शो के दौरान स्टेज पर सब कुछ लाइव देखना अपने आप में एक ऐसा उदाहरण है जो दिखाता है कि हम दिव्यांग लोगों को शारीरिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से निस्संदेह बेहतर काम कर रहे हैं।”

इस समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जो दिव्यांग लोगों के असाधारण हौसले और उनके हुनर को देखकर दंग रह गए। परफॉर्मेन्स के अलावा नारायण सेवा संस्थान ने उन लोगों को कृत्रिम अंग भी प्रदान किए, जिनका पहले नाप ले लिया गया था। इसके साथ ही संस्थान ने उन दानदाताओं का सम्मान भी किया, जिन्होंने विशेष रूप से सक्षम लोगों की बेहतरी की दिशा में काम करने की राह में संस्थान का सहयोग किया है।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022