लंदन टेस्ट : शतक से चूके स्मिथ, आस्ट्रेलिया 250 पर ऑल आउट (लीड-1)

Follow न्यूज्ड On  

लंदन, 17 अगस्त (आईएएनएस)| इंग्लैंड ने लॉडर्स मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 250 रनों पर ढेर कर दिया। आस्ट्रेलियाई पारी की समाप्ति के साथ ही दूसरे सत्र के अंत की घोषणा कर दी गई। इंग्लैंड ने पहली पारी में 258 रन बनाए थे। वह दूसरी पारी में आठ रनों की बढ़त के साथ उतरेगी।

आस्ट्रेलिया के लिए स्टीवन स्मिथ ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए। क्रिस वोक्स ने उन्हें लगातार तीसरा शतक लगाने से दूर रख दिया।

स्मिथ बीच में रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। जोफ्रा आर्चर की एक गेंद उनके कान के नीचे गर्दन पर लगी और वह रिटायर्ड हर्ट हो गए। स्मिथ जब रिटायर्ड हर्ट हुए तब वह 80 रन पर थे। लौटने के बाद वह सिर्फ 12 रन बना पाए और 234 के कुल स्कोर पर आउट हो गए।

आस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 155 रनों के साथ की थी। आर्चर ने टिम पेन (23) को आउट कर आस्ट्रेलिया को छठा झटका दिया। 203 के कुल स्कोर पर स्मिथ रिटायर्ड हो गए। उनके जाने के बाद इंग्लैंड ने पीटर सिडल (9) को पवेलियन भेजा।

जब स्मिथ लौट कर आए तो वह अपनी लय खो चुके थे और वोक्स की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए।

इसके बाद नाथन लॉयन (6) और पैट कमिंस (20) का विकेट ले इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को ऑल आउट कर दिया और इसी के साथ चायकाल की घोषणा कर दी गई।

इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने चौथे दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 80 रनों के साथ की थी। तीसरे दिन बारिश के कारण आखिरी दो सत्र का खेल नहीं हुआ था।

चौथे दिन अपने तीसरे दिन के स्कोर से आगे खेलने उतरी आस्ट्रेलिया ने मैथ्यू वेड का विकेट 102 के कुल स्कोर पर खो दिया। छह रन बनाने वाले वेड को स्टुअर्ट ब्रॉड ने रोरी बर्न्‍स के हाथों कैच कराया।

इंग्लैंड के लिए अभी तक स्टुअर्ट ब्रॉड ने चार विकेट लिए हैं। जोफ्रा आर्चर ने दो और क्रिस वोक्स के हिस्से तीन विकेट आए। जैक लीच ने एक सफलता अर्चित की।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022