लॉबिस्ट दीपक तलवार मामले में ईडी से जवाब तलब

Follow न्यूज्ड On  

 नई दिल्ली, 5 फरवरी (आईएएनएस)| दिल्ली उच्च न्यायालय ने गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) से लॉबिस्ट दीपक तलवार की याचिका पर जवाब मांगा है।

 तलवार ने एजेंसियों द्वारा उसे हिरासत में रखे जाने को चुनौती दी है। तलवार को पिछले हफ्ते संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) से भारत प्रत्यर्पित किया गया था।

न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल और न्यायमूर्ति संगीता धींगरा सहगल की पीठ ने ईडी को नोटिस जारी किया और निर्देश दिया कि वह 11 फरवरी तक याचिका पर जवाब दाखिल करे।

अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 12 फरवरी को मुकर्रर कर दी।

तलवार की ओर से पेश वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि उसका दुबई से अपहरण किया गया और भारतीय अधिकारियों को सुपूर्द कर दिया गया, जबकि यूएई के साथ कोई प्रत्यर्पण संधि नहीं है।

ईडी के वकील अमित महाजन ने याचिका पर प्रतिक्रिया दाखिल करने का समय मांगा।

ईडी की हिरासत में मौजूद तलवार को 30 जनवरी को दुबई से प्रत्यर्पित किया गया था और यहां आने के बाद एजेंसी ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।

ईडी ने तलवार पर एयर इंडिया के लाभदायक मार्गो पर सीट बंटवारे के मामले में विदेशी निजी विमानों को फायदा पहुंचाने के लिए बिचौलिए के रूप में काम करने का आरोप लगाया है।

एजेंसी तलवार से कतर एयरवेज, एमिरेट्स और एयर अरबिया समेत विदेशी विमानों को फायदा पहुंचाने के मामले में नागर विमानन मंत्रालय, नेशनल एविएशन कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड और एयर इंडिया के अधिकारियों के नाम जानना चाहती है।

उसके खिलाफ कथित रूप से 90.72 करोड़ रुपये की विदेशी राशि को ठिकाने लगाने के तहत आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और एफसीआरए के अन्य मामलों में आरोप दर्ज किया गया है।

इसके अलावा पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) के कार्यकाल में कुछ विमान सौदे में उसकी भूमिका संदेह के घेरे में है।

तलवार पर भ्रष्टाचार के आपराधिक मामलों के लिए ईडी और सीबीआई ने मामले दर्ज किए, जबकि आयकर विभाग ने उसपर कर चोरी का मामला दर्ज किया है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022