लोहिया के सिद्धांतों से धोखा कर रहे उनके शिष्य : मोदी

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 23 मार्च (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया के पदचिन्हों पर चलने का दावा करने वाले राजनीतिक दल उनके सिद्धांतों से विश्वासघात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस के साथ अवसरवादी मिलावट का गठबंधन बनाने को बेताब हैं।

लोहिया की जयंती पर उनको याद करते हुए मोदी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा, “डॉ. लोहिया का हमेशा ऐसा मानना था कि वंशवाद की राजनीति लोकतंत्र के लिए हानिकारक है। वह अपने शिष्यों को राष्ट्र के बजाय अपने परिवारों के बारे में सोचते देख कर हैरान होते।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “आज ये राजनीतिक दल लोहिया के सिद्धांतों से विश्वासघात कर रहे हैं और कल देश के लोगों से विश्वासघात करेंगे।”

मोदी ने कहा, “वे अवसरवादी महामिलावट यानी कांग्रेस के साथ गठबंधन करने को बेताब हैं। यह विडंबना ही नहीं, बल्कि निंदनीय भी है।”

उन्होंने लोहिया को याद करते हुए कहा कि जिन्होंने समता, समानता और समत्व भाव के साथ काम किया वह एक योगी थे।

मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि लोहिया के अनुयायी सत्ता, स्वार्थ और शोषण में विश्वास करते हैं।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “लोहिया जब संसद के भीतर बोलते थे तो कांग्रेस भय से कांपती थी।”

उन्होंने कहा, “जैसे राजनीतिक घटनाक्रम हो रहे हैं उससे लोहिया हैरान रह जाते।”

उन्होंने लोहिया को उद्धृत करते हुए कहा, “कांग्रेस के शासन के दौरान न तो कृषि और उद्योग और न ही सेना की उन्नति हुई।”

मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासन में किसानोंे को परेशान किया गया, उद्योग (कांग्रेस नेताओं के मित्रों व रिश्तेदारों को छोड़) को हतोत्साहित किया गया और राष्ट्रीय सुरक्षा की उपेक्षा की गई।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022