Exit Poll Results 2019: पोल ऑफ एग्जिट पोल्स में एनडीए को बहुमत, मिल सकती है इतनी सीटें

Follow न्यूज्ड On  

देश में  17वीं लोकसभा का चुनाव संपन्न हो गया है। रविवार 19 मई को सातवें और अंतिम चरण का मतदान समाप्त हो गया। उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गयी है। कुछ इलाकों में हिंसा को छोड़ दें तो देश में मतदान करीब-करीब शांतिपूर्ण रहा। चुनाव समाप्त होते ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं।

2019 के महामुकाबले के नतीजे तो 23 मई को आएंगे। लेकिन वो जब आएंगे तब आएंगे। फिलहाल अभी एग्जिट पोल आ गए हैं। और लगभग सभी एग्जिट पोल एक सुर में कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए आसानी के साथ सरकार बनाने जा रही है। 2014 के मुकाबले यूपीए थोड़ी बेहतर स्थिति में जरूर नजर आ रही हो, मगर बहुमत के आंकड़े से वो बहुत-बहुत दूर है। लोकसभा में कुल 543 सीटें हैं और बहुमत के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को कम से कम 272 सीटें चाहिए।

क्या कहते हैं न्यूज़ चैनलों के एग्जिट पोल

  • न्यूज 24-चाणक्य के पोल में एनडीए को पहले से भी कहीं ज्यादा यानी 350 सीटें मिलने जा रही हैं। वहीं यूपीए को 95 और अन्य को 97 सीटें दिखाई गई हैं।
  • न्यूज 18-इप्सॉस के पोल में एनडीए को 336 सीटें दिखाई गईं है। आपको बता दें कि ये आंकड़ा ठीक 2014 जितना ही है। वहीं यूपीए को 82 और अन्य को 124 सीटें दी गई हैं।
  • टाइम्स नाउ-वीएमआर के मुताबिक एनडीए को 306, यूपीए को 132 और अन्य को 104 सीटें मिली हैं। न्यूज नेशन ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए को 282 से 290 के बीच सीटें दी हैं। यूपीए 118 से 126 सीट के बीच झूल रहा है। वहीं अन्य को 130 से 138 सीटें मिली हैं।
  • इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्जिट पोल में भी एनडीए को 300 सीट मिली हैं। यूपीए को 120 और अन्य को 122 सीटें दिखाई गई हैं।
  • इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक बीजेपी को 339-365 सीटें, कांग्रेस को 77-108, सपा-बसपा को 10-16 और अन्य के खाते में 69-95 सीटें मिलेंगी।
  • सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, लोकसभा की कुल 543 सीटों में एनडीए को 287, यूपीए को 128, सपा-बसपा को 40 और अन्य के खाते में 87 सीटें जा सकती हैं।
  • रिपब्लिक टीवी-जन की बात एजेंसी के मुताबिक एनडीए को 305, यूपीए को 124, सपा-बसपा गठजोड़ को 26 और अन्य के खाते में 87 सीटें जा सकती हैं।
  • न्यूज़ एक्स/इंडिया न्यूज़-पोल स्ट्रेट के अनुसार एनडीए को 298, यूपीए को 118, सपा-बसपा को 40 और अन्य के खाते में 86 सीटें आ सकती हैं।

देखा जाए तो बीजेपी की ओर से नरेंद्र मोदी, अमित शाह जैसे नेताओं ने तो कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने खुद मोर्चा संभाला। उधर टीएमसी से ममता बनर्जी ने भी कई रैलियां कीं। उत्तर प्रदेश में गठबंधन बना जिसमें सपा, बसपा और रालोद की भागीदारी रही।

चुनाव प्रचार की बात करें तो पीएम नरेंद्र मोदी ने तूफानी रैलियां की। 2019 लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान मोदी ने कुल 142 रैलियां कीं, जिसमें चार रोडशो भी शामिल हैं। अपनी कुल रैलियों में से 40 फीसदी रैलियां उन्होंने उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में की। इन तीनों राज्यों में लोकसभा की कुल 143 सीटें हैं।

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022