कर्नाटक: चुनाव आयोग के एम्बेसडर राहुल द्रविड़ खुद नहीं दे पाएंगे वोट, ये है वजह

Follow न्यूज्ड On  

टीम इंडिया के ‘द वॉल’ और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) कर्नाटक चुनाव आयोग (Karnataka Election Commission) के एम्बेसडर और आइकॉन हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए कर्नाटक में 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि खुद राहुल द्रविड़ ही इस बार अपना वोट नहीं डाल पाएंगे। उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया था और बाद में दोबारा शामिल नहीं किया गया। इससे पहले द्रविड़ ने हर बार चुनाव में वोट डाला है।

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि, ” हमें हैरानी है कि इस बार द्रविड़ वोट नहीं डाल पाएंगे।”

दरअसल, राहुल द्रविड़ के भाई विजय ने 31 अक्टूबर, 2018 को द्रविड़ और उनकी पत्नी का नाम वोटर लिस्ट से हटवाने के लिए एक फॉर्म जमा किया था। उन्होंने बताया था कि द्रविड़ और उनकी पत्नी विजेता अब इंदिरानगर से आरएमवी एक्सटेंशन के अश्वथनगर में शिफ्ट हो चुके हैं। इसके बाद द्रविड़ और उनकी पत्नी के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए थे। डोम्लूर सब डिवीज़न के सहायक निर्वाचन रिटर्निंग अधिकारी बासावराजू मागी ने इस बात की पुष्टि की है कि द्रविड़ के भाई विजय ने डिलीशन फॉर्म जमा किया था।उन्होंने बताया कि, “नाम हटवाने के बाद राहुल द्रविड़ ने नाम दोबारा शामिल करवाने के लिए फॉर्म 6 नहीं भरा था। अगर उन्होंने फॉर्म 6 भरा होता तो उनका नाम वोटर लिस्ट में होता।”

इसके बाद स्पेशल ड्राइव के दैरान कुछ ऑफिसर राहुल द्रविड़ के घर भी गए थे लेकिन उन्हें घर में एंट्री नही मिली। उन्हें बताया गया कि राहुल द्रविड़ देश से बाहर गए हुए हैं और उन्होंने अपना नाम वोटर लिस्ट में डालने का कोई संदेश नहीं दिया है। द्रविड़ ने बाद में चुनाव अधिकारी बासावराजू मागी से संपर्क किया और पूछा कि क्या उनका नाम इंदिरानगर वोटिंग लिस्ट में शामिल हो सकता है।

मागी ने इस बारे में कहा कि, “द्रविड़ स्पेन में थे लेकिन वह किसी भी कीमत पर वोट डालना चाहते थे। दुर्भाग्यवश उनका नाम शांतिनगर की वोटर लिस्ट से हटा दिया गया था। मैंने उन्हें बताया कि अगर वह चाहते हैं कि उनका नाम शांतिनगर वोटिंग लिस्ट में हो तो उन्हें फॉर्म 6 जमा करना होगा और ऐसा 23 अप्रैल के बाद ही हो सकता है जब चुनाव आयोग इसकी अनुमति देगा।”

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022