लॉकडाउन के दौरान एफसीआई ने देशभर में भेजा 8.39 लाख टन अनाज : पासवान

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 1 अप्रैल (आईएएनएस)| केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने बुधवार को कहा कि लॉकडाउन के दौरान भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने 31 मार्च तक 8.39 लाख टन खाद्यान्न देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाया है।

पासवान ने ट्वीट के जरिए कहा, “कोविड-19 की रोकथाम के उपाय के तौर पर किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान 24 मार्च से 31 मार्च तक भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने 299 रेल रेक के जरिए कुल 8.39 लाख टन खाद्यान्न देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाया है।”

लॉकडाउन के दौरान देश सार्वजनिक विरतण प्रणाली (पीडीएस) के तहत खाद्यान्नों का नियमित वितरण सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने विशेष व्यवस्था की है। एफसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि निगम के मुख्यालय में एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जो चैबीसों घंटे काम कर रहा है।

केंद्र सरकार ने पीडीएस के प्रत्येक लाभार्थी को तीन महीने तक पांच किलो अनाज (गेहूं या चावल) हर महीने मुफ्त देने का एलान किया है जोकि लाभार्थियों को सस्ते दर पर हर महीने मिल रहे अनाज के अतिरिक्त होगा। ऐसे में पीडीएस के तहत वितरण के लिए अनाज की जरूरत बढ़ जाने के कारण एफसीआई लगातार देश के विभिन्न हिस्सों में अनाज पहुंचा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि देश के हर जिले में पीडीएस के तहत अनाज वितरण के लिए आवश्यक अनाज का कम से कम तीन से चार महीने का स्टॉक गोदामों में पहले से ही रखा जाता है, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में कहीं खाद्यान्न की कमी न हो इसके लिए जिला और जोनल स्तर के निगम अधिकारी व कर्मचारी लगातार काम में जुटे हैं।

केंद्र सरकार ने पीडीएस के लाभार्थियों के हर परिवार को हर महीने एक किलो दाल भी तीन महीने तक मुफ्त देने की घोषणा की है, जिसकी आपूर्ति राज्यों को नैफेड द्वारा की जा रही है।

कोरोनावायरस के खिलाफ छेड़ी गई जंग में आर्थिक मदद के तौर पर केंदरीय मंत्री राम विलास पासवान ने अपनी सांसद निधि से 3.80 करोड़ रुपये के साथ-साथ अपने दो महीने का वेतन देने का एलान किया है।

पासवान ने एक ट्वीट के जरिए कहा, “मैंने अपने सांसद निधि से बिहार सरकार को राज्य के जिला अस्पतालों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों के लिए स्वास्थ्य उपकरण मुहैया कराने के लिए 3 करोड़ 80 लाख रुपये देने की अनुशंसा की है जिससे बिहार के सभी 38 जिलों को 10 -10 लाख रुपये दिए जाएंगे।”

उन्होंने एक अन्य ट्वीट के जरिए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर मैं अपने दो माह का वेतन पीएम केयर्स फंड में देकर एक छोटा सा योगदान कर रहा हूं। आप सब से भी अनुरोध है कि संकट की इस घड़ी में अपने सामथ्र्य के अनुसार सहयोग करें।”

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022