कोरोना वायरस: लॉकडाउन के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर जारी रहेगा प्रतिबंध

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर बढ़ी लॉकडाउन की समय सीमा के दौरान भी यात्रियों के लिए रेल, बस, मेट्रो समेत विमान सेवा बंद रहेगी। हालांकि, सुरक्षा के मकसद से बसों के परिचालन की छूट पूर्ववत रखी गई है। देशव्यापी लॉकडाउन की समय सीमा तीन मई तक बढ़ाए जाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से नये दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं जिनमें यात्रियों के लिए रेल, बस, मेट्रो की सेवा पर प्रतिबंध जारी रखा गया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार, लोगों की कठिनाइयों को कम करने के मकसद से कुछ अतिरिक्त गतिविधियों की अनुमति होगी जो 20 अप्रैल से प्रभावी होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लॉकडाउन की अवधि तीन मई 2020 तक बढ़ाने की घोषणा की थी, जिसके बाद आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत यह आदेश जारी किया गया।

विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 के प्रकोप की रोकथाम को लेकर घोषित 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन की समय सीमा 14 अप्रैल को समाप्त हो रही थी जिसे 19 दिन और बढ़ाकर तीन मई 2020 तक कर दिया गया है।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देश के अनुसार, अतिरिक्ति गतिविधियों का संचालन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा किया जाएगा जिनमें लॉकडाउन के उपायों को लेकर मौजूदा दिशानिदेशरें का सख्ती से पालन किया जाएगा।

आदेश में कहा गया है कि इन छूटों को लागू करने से पहले राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करना होगा कि दफ्तरों, कार्यस्थलों, फैक्ट्रियां और प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेंसिंग यानी सामाजिक दूरी संबंधी सावधानी की पूरी व्यवस्था की गई है और साथ ही, सेक्टर की जरूरतों को भी पूरा किया गया है।

हालांकि राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और जिला प्रशासनों द्वारा चिन्हित नियंत्रण क्षेत्र में संशोधित दिशानिर्देश लागू नहीं होंगे।

आदेश के अनुसार, अगर किसी नए क्षेत्र को नियंत्रण जोन की श्रेणी में शामिल किया जाता है तो उस क्षेत्र में तब तक गतिविधियां बंद रहेंगी जब तक उस श्रेणी में उसे रखा गया है। वहां सिर्फ उन्हीं गतिविधियों की इजाजत होंगी जिनकी खासतौर से अनुमति केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दी जाएगी।

This post was last modified on April 15, 2020 3:42 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022