लॉकडाउन में विद्यार्थी होमवर्क के बोझ तले न दबें : गुजरात शिक्षा मंत्री (आईएएनएस विशेष)

Follow न्यूज्ड On  

अहमदाबाद, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोना जैसी त्रासदी के दौर में राज्य में विद्यार्थियों की शिक्षा पर विपरीत प्रभाव न पड़े इसके लिए राज्य शिक्षा विभाग ने तमाम इंतजाम कर लिए हैं। इन इंतजामों को अमल में भी ले आया गया है। धीरे-धीरे राज्य शिक्षा-विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, क्षिक्षक और विद्यार्थी सभी इस नई व्यवस्था से खुद को परिचित कराने के लिए दिन रात जुटे हुए हैं।

राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडासमा ने आईएएनएस से टेलीफोन पर विशेष बातचीत में कहा, “राज्य सरकार ने सूबे के सभी शिक्षण संस्थान 26 मार्च 2020 से पूर्ण रूप से निलंबित कर दिये हैं। यह कदम एहतियातन सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया है ताकि कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग पूर्ण रूप से अमल में लायी जा सके।”

जब राज्य में सभी शिक्षण संस्थाएं और उनमें कामकाज बंद हो गया है तो ऐसे में, विद्यार्थियों की शिक्षा सुचारु रखने के लिए क्या कारगर कदम उठाये गये हैं? पूछे जाने पर गुजरात के शिक्षा मंत्री ने कहा, “प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। जबकि कक्षा 1 से लेकर कक्षा 9वीं तक और 11वीं के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा लिये ही अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया गया है। लिहाजा इसके चलते अब सभी स्कूल खोलने की भी जल्दी नहीं होगी।”

गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडासमा आईएएनएस के साथ विशेष बातचीत में कहा, “विश्व विद्यालयों और डिग्री कॉलेज में 210 दिन का शैक्षणिक कार्य पूरा हो चुका है। फिर भी यहां ई-लनिर्ंग माध्यमों से पढ़ाई कराई जा रही है। इसके लिए एक वर्चुअल लनिर्ंग प्लेटफार्म तैयार किया गया है। तमाम कोर्सेज का पाठ्यक्रम भी उलपब्ध करा दिया गया है। साथ ही ई-बुक और ई-जनरल का भी सहारा लिया जा रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और स्वयं मैंने अभिभावकों और विद्यार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात की। उनकी सलाह लेना भी जरूरी था। और सरकार इस परेशानी के दौर में राज्य शिक्षा में क्या कुछ उपाय कर रही है यह भी अभिभावकों, विद्यार्थियों और शिक्षकों को बताना जरूरी था। हमारी हर कोशिश है कि कोरोना के चलते विद्यार्थियों की शिक्षा कतई प्रभावित न हो।”

शिक्षा मंत्री ने कहा कि गुजरात राज्य में निर्बाध शिक्षा जारी रखने के इन सभी प्रयासों के बारे में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल को भी अवगत कराया जा चुका है। भूपेंद्र सिंह चूडासमा ने बातचीत के दौरान आगे कहा, “शैक्षिण सत्र निर्बाध रुप से चलाने के लिए गुजरात शिक्षा बोर्ड(जीसीईआरटी) भास्कराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस एप्लिकेशन और जियो इंफॉर्मेटिक्स (बीआईएसएजी) से जुड़कर 4 शैक्षिक चैनलों का भी प्रसारण कर रहा है। इससे स्व-शिक्षा में मदद मिल रही है। हमारी कोशिश है कि लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों पर होमवर्क का बोझ न बढ़े।”

चूडासमा ने कहा, “बीएड ट्रेनीज के लिए ऑनलाइन कोर्सेस शुरू हो चुके हैं। आईआईटीई, 19 डाइट, और जीसीईआरटी के प्रिंसिपल और प्रोफेसर विद्यार्थियों को सब कुछ ऑनलाइन ही पढ़ा रहे हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग की मदद से।”

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022