प्रियंका गांधी ने कहा- यूपी की कई सीटों पर बीजेपी के वोट काटेंगे कांग्रेस उम्मीदवार

Follow न्यूज्ड On  

लोकसभा चुनाव 2019 अपने उत्तरार्द्ध में पहुँच चुका है। चार चरणों की वोटिंग हो चुकी है। पांचवें चरण के लिए मतदान 6 मई को होने हैं। पांचवें चरण के मतदान से पहले उत्तर प्रदेश में अमेठी और रायबरेली में अपनी मां और भाई के प्रचार के लिए प्रियंका गांधी ने मोर्चा संभाला हुआ है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी चुनाव के नतीजों को लेकर आश्वस्त हैं। प्रियंका का दावा है कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है। प्रियंका गांधी का कहना है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका मिलने वाला है और यहाँ भारतीय जनता पार्टी बुरी तरह हारने वाली है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का कहना है कि जिन सीटों पर कांग्रेस मजबूत है वहां बीजेपी को कड़ी टक्कर मिलेगी।

प्रियंका गांधी रायबरेली और अमेठी में चुनावी रैली कर रही हैं। यहाँ प्रियंका गांधी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि जहां कांग्रेस कमजोर है वहां ऐसे प्रत्याशियों को उतारा गया है जो बीजेपी का वोट काटें। प्रियंका गांधी ने कहा, ‘जहां हमारे उम्मीदवार थोड़े हल्के हैं, वहां हमने ऐसे उम्मीदवार दिए हैं, जो बीजेपी का वोट काटें।’

इसके अलावा प्रियंका गांधी ने परिवारवाद के आरोपों पर भी बीजेपी को जवाब दिया है। अमेठी में राहुल गांधी के लिए प्रचार करने आईं प्रियंका गांधी ने सालोन इलाके में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘वह कहते हैं परिवारवाद, लेकिन यह अमेठी की जनता का प्यार है जो हमारे परिवार को मिलता है।’

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘वंशवाद कहते हैं यह लोग, वंशवाद नहीं है। आप बार-बार हमारे परिवार के सदस्यों को क्यों जीताते हैं? जब मैं 12 साल की थी तब यहां तमाम बंजर जमीनें थीं। मुझे याद है मेरे पिता जी ने आपके लिए आपके समर्थन से उन्होंने इतना संघर्ष किया था, जिसके चलते पूरी खेती में हरियाली दिख रही है। इसीलिए आप जिताते हो हमें क्योंकि हमने काम करके दिखाया है।’

अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी की उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर भी प्रियंका गांधी ने निशाना साधते हुए कहा, ‘बीजेपी के उम्मीदवार यहां 5 साल में सिर्फ 16 बार आई हैं। जब-जब आती हैं मीडिया को बुलाकर के कुछ ना कुछ तमाशा करती हैं। जूते और साड़ियों बांटती हैं या मेरे परिवार से गाली-गलौज करती हैं।’

बता दें कि अपनी जनसभाओं में प्रियंका गांधी लगातार अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा किए गए कार्यों का भी जिक्र कर रही हैं। साथ ही, बतौर सांसद राहुल गांधी द्वारा किए गए विकास कार्यों को भी गिना रही हैं। सलून की रैली में प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर अमेठी में चुनाव को प्रभावित करने के लिए सरपंचों को 20,000 रुपये बांटने का आरोप भी लगाया।

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022