स्पीकर बनने के बाद नहीं मिलती लोकसभा चुनाव में सफलता, क्या इस बार मीरा कुमार तोड़ेंगी ये मिथक

Follow न्यूज्ड On  

भारत में लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव जारी है। लोकसभा चुनावों से जुड़े आंकड़े देश के संसदीय लोकतंत्र की दिलचस्प कहानी भी बयां करते हैं। कुछ ऐसी ही रोचक कहानी लोकसभा के अध्यक्षों की। आपको बता दें कि पिछले 21 सालों में जो भी लोकसभा का अध्यक्ष बना, संसद के निचले सदन में फिर से उनकी एंट्री नहीं हुई। कारण चाहे जो भी रहा हो, कुछ स्पीकर चुनाव हारे, किसी को पार्टी ने टिकट नहीं दिया गया, तो किसी ने पार्टी से बगावत कर ली, लेकिन लोकसभा में दोबारा उनकी एंट्री नहीं हुई।

इस लिस्ट में नामों की बात करें तो टीडीपी नेता जीएमसी बालयोगी, शिवसेना नेता मनोहर जोशी, सीपीएम नेता सोमनाथ चटर्जी, कांग्रेस नेता मीरा कुमार और निवर्तमान स्पीकर सुमित्रा महाजन का। मनोहर जोशी 1999 में 13वीं लोकसभा के स्पीकर रहे, सोमनाथ चटर्जी 14वीं लोकसभा में स्पीकर बने, मीरा कुमार 15वीं लोकसभा की अध्यक्ष रहीं, जबकि सुमित्रा महाजन 16वीं लोकसभा में स्पीकर रही हैं। 21 सालों के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी मीरा कुमार एक बार फिर से मैंदान में हैं। हालांकि बीजेपी के उम्मीदवार से उनकी कड़ी टक्कर है।

जीएमसी बालयोगी

साल 1999 में जब देश में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार बनी तो तेलुगु देशम पार्टी के नेता जीएमसी बालयोगी स्पीकर बने। 3 मार्च 2002 को आंध्र प्रदेश के कैकलुर में एक हेलिकॉप्टर हादसे में उनका निधन हो गया। तब उनकी उम्र मात्र 50 साल की थी। हालांकि बालयोगी इससे पहले भी वाजपेयी की सरकार में स्पीकर रह चुके थे।

मनोहर जोशी

जीएमसी बालयोगी के निधन के बाद शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी को सर्वसम्मति से स्पीकर चुना गया। 2 साल 23 दिनों तक स्पीकर रहने के बाद 2004 में जोशी जब मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से चुनाव लड़े तो उन्हें शिकस्त मिली। मजबूत सियासी पकड़ के बावजूद उनकी ये हार अप्रत्याशित थी। इस हार के बाद 2 साल तक वह संसदीय राजनीति से दूर रहे। 3 अप्रैल 2006 को पार्टी ने उन्हें राज्यसभा के लिए भेजा।

सोमनाथ चटर्जी

2004 में जब यूपीए सत्ता में आई तो कांग्रेस नेता डॉ मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने, तब लोकसभा स्पीकर बने सोमनाथ चटर्जी। सोमनाथ चटर्जी पश्चिम बंगाल की बोलपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर आए थे।

2008 के मध्य में उनका पार्टी से तब टकराव हुआ जब तत्कालीन यूपीए सरकार अमेरिका के साथ न्यूक्लियर डील पर समझौता कर रही थी। सीपीएम इस डील का विरोध कर रही थी। सोमनाथ चटर्जी पार्टी आदेश के खिलाफ डील के समर्थन में थे। 23 जुलाई 2008 को सीपीएम ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया। अगस्त 2008 में उन्होंने घोषणा कर दी कि इस सरकार का कार्यकाल खत्म होने के बाद वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे। राजनीति से दूर हटने के बाद वे सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे 13 अगस्त 2018 को उनका निधन हो गया।

मीरा कुमार

वर्ष 2009 में यूपीए ने सत्ता में जोरदार वापसी की। डॉ मनमोहन सिंह जब दूसरी बार प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने मीरा कुमार को कैबिनेट मंत्री बनाया। लेकिन कुछ ही दिनों के बाद उन्हें लोकसभा का स्पीकर चुन लिया गया। 2009 में बिहार के सासाराम से जीतकर आईं मीरा कुमार देश को पहली महिला स्पीकर और पहली दलित स्पीकर बनने का गौरव हासिल हुआ। 2009 से 14 तक वे लोकसभा स्पीकर रहीं, लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी के छेदी पासवान से हार का सामना करना पड़ा।

सुमित्रा महाजन

प्रचंड मोदी लहर के बीच 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी सत्ता में आई। नरेंद्र मोदी पीएम बने और इंदौर लोकसभा सीट से लगातार 8 बार चुनाव जीतने वाली सुमित्रा महाजन को स्पीकर बनाया गया। ताई नाम से मशहूर सुमित्रा महाजन मीरा कुमार की तरह ही सरल और मृदुल स्वभाव के लिए जानी जाती हैं। इस बार के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी जब टिकट बांट रही थी तो, बार-बार सुमित्रा महाजन के नाम की घोषणा नहीं हो रही थी। दरअसल सुमित्रा महाजन 76 साल की हो चुकीं है और टिकट पाने के लिए बीजेपी की अघोषित उम्र सीमा को पार कर चुकी हैं। पार्टी की हिचकिचाहट को देखते हुए सुमित्रा महाजन ने खुद ही लोकसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा कर दी।

आपको बता दें कि पूर्व स्पीकर मीरा कुमार इस बार सासाराम सुरक्षित सीट पर पूरा दम लगा रही हैं। उनका मुख्य मुकाबला एक बार फिर से अपने पुराने प्रतिद्वंदी बीजेपी के छेदी पासवान से हैं। अगर वह यह सीट जीत जाती हैं तो इस रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल होंगी।

This post was last modified on May 7, 2019 6:25 PM

Share
Published by

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022