लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की 12वीं सूची जारी

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 29 मार्च (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की 12वीं सूची शुक्रवार को जारी की, जिसमें जम्मू एवं कश्मीर, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान की 11 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

पार्टी ने तीन वर्तमान सांसदों को टिकट नहीं दिया है। मध्य प्रदेश में बोध सिंह भगत व सुभाष पटेल और राजस्थान में मानशंकर निनामा की जगह नए चेहरों को मौका दिया गया है।

मध्य प्रदेश के बालाघाट से भगत की जगह पूर्व मंत्री ढाल सिंह बिसेन को उम्मीदवार बनाया गया है। भगत ने लोकसभा चुनाव 2014 में कांग्रेस उम्मीदवार हिना लिखिराम कॉवड़े को 96,041 मतों से शिकस्त दी थी।

खरगोन से सुभाष पटेल की जगह पार्टी ने गजेंद्र पटेल को उम्मीदवार बनाया है। सुभाष पटेल ने 2014 में कांग्रेस उम्मीदवार रमेश पटेल को 2.5 लाख मतों से पराजित किया था। गजेंद्र पटेल मध्यप्रदेश में भाजपा के एसटी सेल के अध्यक्ष हैं।

राजस्थान के रायगढ़ संसदीय क्षेत्र से पार्टी ने रोडमल नागर को दोबार उम्मीदवार बनाया है।

राजस्थान के लिए घोषित तीन उम्मीदवारों में पार्टी ने वर्तमान सांसद राहुल कासवान को चुरू से दोबारा टिकट दिया है जबकि बांसवाड़ा से सांसद मानशंकर निनामा की जगह कनकमल कटारा को उम्मीदवार बनाया है। वह राज्यसभा के पूर्व सदस्य हैं।

भाजपा ने अलवर से बाबा बालक नाथ को उम्मीदवार बनाया है।

पार्टी ने जम्मू एवं कश्मीर की लद्दाख सीट से जामयांग त्सेरिंग नामग्याल को उम्मीदवार बनाया है और महाराष्ट्र की माढा सीट से रंजीत सिंह नाइक निमबलकर को टिकट दिया है।

भाजपा ने कर्नाटक में वर्तमान सांसद संगन्ना कराडी को कोप्पल से टिकट दिया है और राजा अमरेश नायक को रायचुर और अन्ना साहेब जोली को चिक्कोडी से उम्मीदवार बनाया है। रायचुर और चिक्कोडी दोनों सीटों पर 2014 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022