लोकतंत्र को कुचलने की साजिश कामयाब नहीं होने देंगे : भाकपा

Follow न्यूज्ड On  

लखनऊ, 19 सितंबर (आईएएनएस)| भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने उप्र सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर हमला बोला है। भाकपा का कहना है कि अदालत और एसआईटी के दखल के बाद भी दुष्कर्म के आरोपी चिन्मयानंद को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। यह जनता और लोकतंत्र को कुचलने की उनकी साजिश है, जिसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। भाकपा राज्य सचिव डॉ. गिरीश ने कहा, “कोर्ट और एसआईटी के समक्ष पीड़िता द्वारा बयान दर्ज कराए जाने के बावजूद न तो संघी साधु चिन्मयानंद के खिलाफ अभी तक एफआईआर दर्ज हुई है और न अभी तक उसे गिरफ्तार किया गया है।”

उन्होंने कहा, “शासन-प्रशासन के दोगलेपन के चलते उप्र में दुधुमुंही बच्चियों तक के साथ दुष्कर्म की शर्मनाक वारदातें हो रही हैं। महिलाओं पर यौन हिंसा की वारदातों का कहर टूट रहा है। अल्पसंख्यकों पर भगवा गुंडे हमला बोल रहे हैं। हरदोई में दलित नौजवान को जिंदा जला दिया जाता है और सरकार मौन साधे बैठी रहती है।”

डॉ. गिरीश ने आगे कहा, “यह लव जेहाद पार्ट-2 है, जिसकी जद में अब दलित भी आ गए हैं। अपराधी सरेआम हत्या, लूट जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। सपा नेता आजम खां पर अब तक 83 फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं। बदले की भावना और शिक्षा को मिटाने के उद्देश्य से की गई इस कार्रवाई की भाकपा कड़े शब्दों में निंदा करती है।”

भाकपा को इस बात का भी अफसोस है कि उत्तर प्रदेश में जनाधार वाले विपक्षी दल या तो भयवश भाजपा के समक्ष सरेंडर कर चुके हैं या विरोध से कतरा रहे हैं। इससे निर्भय बनी सरकार लोकतंत्र का गला घोट रही है और प्रदेश असहनीय आपातकाल के दौर से गुजर रहा है।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022