लंदन की सड़कों पर आजाद घूम रहा है नीरव मोदी, हर सवाल का जवाब- ‘सॉरी, नो कॉमेंट’

Follow न्यूज्ड On  

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले मामले में जिस भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी को भारत सरकार खोज रही है, वह लंदन के वेस्ट एंड में शान से रह रहा है। यहां वह एक आलीशान अपार्टमेंट में रह रहा है और वहीं हीरे का नया कारोबार भी भगोड़े ने शुरू कर दिया है। वह द टेलीग्राफ के संवाददाता मिक ब्राउन को लंदन की सड़कों पर घूमता नजर आया जिसके बाद नीरव मोदी से ब्राउन ने सवाल-जवाब किया। उन्होंने नीरव मोदी से कई सवाल भी किये, जिसके जवाब में नीरव मोदी ने कई बार नो कमेंट कहा…

-रिपोर्टर ने जब नीरव से पूछा: आपके ऊपर कई लोगों के काफी सारे कर्ज हैं, इस बारे में आप क्या कहेंगे?

नीरव मोदी: ‘नो कॉमेंट’

-रिपोर्टर: आपने जिनके पैसे लिए हैं, वे आपको ढूंढ रहे हैं?

नीरव मोदी: ‘सॉरी, नो कॉमेंट’

रिपोर्टर: उनका लंदन में कितने दिनों तक रहने का इरादा है?

सवाल पर चुप रहे नीरव मोदी।

-रिपोर्टर: अधिकारियों ने कहा है कि आपने पॉलिटिकल असाइलम के लिए अप्लाई किया है और उन्होंने यह भी कहा है कि आप प्रत्यर्पण आवेदन के अधीन हैं, क्या आपको लगता है कि आपका प्रत्पर्पण किया जाना चाहिए ?

नीरव मोदी: ‘सॉरी नो कॉमेंट’

-रिपोर्टर: आप सारे सवालों पर चुप्पी नहीं साध सकते?

नीरव मोदी कुछ नहीं बोले।

-रिपोर्टर: आप अपने मित्र या सहयोगियों के बारे में कुछ बता सकते है?

नीरव मोदी ने कोई जवाब नहीं दिया।

-रिपोर्टर: क्या आप अभी भी हीरे का कारोबार कर रहे हैं?

आगे किसी भी सवाल का जवाब दिये बिना नीरव मोदी टैक्सी लेकर निकल गया।

दरअसल, जो वीडियो जारी किया गया है, उसमें वह पिंक रंग के शर्ट और ब्लैक जैकेट में दिख रहा है। चेहरे पर बढ़ी दाढ़ियों की वजह से उसका चेहरा पहले से थोड़ा अलग लग रहा है। सड़क पर चलते-चलते रिपोर्टर नीरव मोदी से सवाल करता है, मगर डायमंड कारोबारी हर सवाल को टालता जाता है और कहता है ‘नो कमेंट्स’। वीडियो में दिख रहा है कि वह एक टैक्सी को इशारा करता है, लेकिन ड्राइवर उसे बैठाने से मना कर देता है। रिपोर्टर कुछ समय के लिए उसका पीछा करता है जब तक कि वह अंत में एक कैब नहीं ले लेता और बाजार से निकल नहीं जाता।

14 हजार करोड़ रुपये लेकर देश से भागने का है आरोप

गौरतलब है कि भारतीय अधिकारियों के आवेदन पर नीरव मोदी की गिरफ्तारी के लिए पिछले साल जुलाई में इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया, लेकिन अबतक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। उसपर बैंक का 14 हजार करोड़ रुपये लेकर देश से चंपत होने का आरोप है। नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी ने पीएनबी में करीब 14 हजार करोड़ रुपये के घोटाले को अंजाम देने का काम किया है। घोटाले का पर्दाफाश होने से पहले दोनों पिछले साल जनवरी में ही भारत छोड़कर फरार हो गया था।

इधर, शुक्रवार को महाराष्ट्र में पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के रायगढ़ के अलीबाग में स्थित बंगले को डायनामाइट से ढाहा दिया गया। बंगले को गिराने के लिए खंभों में डायनामाइट भी लगाया गया। शुक्रवार को रिमोट कंट्रोल से डायनामाइट को उड़ाया गया। नीरव मोदी के इस बंगले को 25 जनवरी को तोड़ने की शुरुआत हुई थी। लेकिन बंगला क़िलानुमा इतना मज़बूत बनाया गया है कि इसे तोड़ने में महीनों का समय लगता। इसलिए इसे बम से उड़ाने का फ़ैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि नीरव मोदी का यह बंगला करीब सौ करोड़ रुपये की कीमत का था।


नीरव मोदी के अलीबाग बंगले को नियंत्रित विस्फोट से उड़ाया गया

This post was last modified on March 9, 2019 12:10 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022