मां-मौसी को हवाई जहाज में बैठाने के चक्कर में फंसे मुंबई के प्रॉपर्टी डीलर को ढूंढ़ रही पुलिस

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 5 फरवरी (आईएएनएस)| मां और मौसी को हवाई जहाज में बैठाने के फेर में एक शख्स को अब जेल की हवा खानी पड़ेगी। मां-मौसी को हवाईअड्डे पहुंचने में देरी हुई तो उन्हें हवाई जहाज में बैठाने के लिए मुंबई के एक शख्स ने फर्जी कॉल कर दिया। शख्स ने बताया था कि हवाई जहाज में बम रखा है।

इस सूचना के चलते लंबे समय तक चली पड़ताल के कारण हवाई जहाज की उड़ान में काफी देर हो गई। गंभीर बात यह है कि मां-मौसी को आरोपी फ्लाइट भी नहीं पकड़वा पाया, और अब जेल भी जाएगा।

यह जानकारी इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के डीसीपी संजय भाटिया ने बुधवार को आईएएनएस को दी।

डीसीपी ने बताया, “घटना मंगलवार को इंडिगो एयरलाइंस के साथ घटी। आरोपी ने एयरलाइंस को फोन करके बताया था कि उसकी फ्लाइट में बम रखा हुआ है। सूचना मिलते ही एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस और सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) सहित तमाम एजेंसियां मौके पर पहुंच गई।”

छानबीन में पता चला कि सूचना फर्जी थी। पूरा ड्रामा मुंबई के केशव नामक शख्स ने रचा था। वह प्रॉपर्टी के बिजनेस से जुड़ा है। केशव की मौसी और मां को इंडिगो की इसी फ्लाइट से दिल्ली से मुंबई जाना था। हवाई जहाज उड़ने से चंद मिनट पहले संबंधित एयरलाइंस कंट्रोल रूम को बम रखे होने की सूचना मिली। सूचना पर छानबीन में काफी समय लग गया, जिससे हवाई जहाज में बैठ चुके बाकी यात्रियों को भी काफी असुविधा हुई।

पुलिस की छानबीन में पता चला कि केशव ने सोचा कि अगर वह बम की खबर दे देगा तो फ्लाइट लेट हो जाएगी। छानबीन के बाद जब तक फ्लाइट दोबारा उड़ने के लिए तैयार होगी तब तक उसकी मौसी और मां हवाईअड्डे पर पहुंच चुकी होंगी।

डीसीपी के मुताबिक, “आरोपी केशव ने जिस फोन से फर्जी सूचना एयरलाइंस को दी, वह वैरीफाई हो चुका है। नंबर केशव का ही निकला है। केशव की तलाश की जा रही है।”

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022