Maharashtra Assembly Election 2019 LIVE: महाराष्ट्र में शाम 6 बजे तक 55.96 % वोटिंग

Follow न्यूज्ड On  

Maharashtra Assembly Election 2019 LIVE : महाराष्ट्र में कड़ी सुरक्षा के बीच सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को मतदान संपन्न हो गए हैं। मुंबई सहित राज्य के कई हिस्सों में बारिश के बीच सुबह मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य भर के मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने से पहले ही पहुंचते देखा गया। शुरूआती मतदाताओं में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत शामिल रहे जिन्होंने नागपुर में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।

आइये जानते हैं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लाइव अपडेट्स:

6:30 PM: महाराष्ट्र में शाम 6 बजे तक 55.96 % वोटिंग

चुनाव आयोग के अनुसार, महाराष्ट्र में शाम 6 बजे तक 55.96 % वोटिंग  हुई है।


3:20 PM: महाराष्ट्र में दोपहर 3 बजे तक 31.54 % वोटिंग

चुनाव आयोग के अनुसार, महाराष्ट्र में दोपहर 3 बजे तक 31.54 % वोटिंग हुई है।


3:05 PM: सचिन तेंदुलकर ने पत्नी अंजलि और बेटे अर्जुन के साथ मुंबई के बांद्रा वेस्ट में डाला वोट


3:00 PM: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने मुंबई के बांद्रा (वेस्ट) में डाला वोट


2:15 PM: जावेद अख़्तर ने किया मतदान

मशहूर गीतकार जावेद अख़्तर ने अपनी पत्नी और अभिनेत्री शबाना आजमी के साथ किया मतदान।


1:30 PM: महाराष्ट्र में 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत

महाराष्ट्र में 1 बजे तक 30.89 फीसदी मतदान हुआ है।


12:30 PM: महाराष्ट्र में मतदान धीमा, 12 बजे तक 16.35% वोटिंग

चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 12 बजे तक महाराष्ट्र में महज 16.35% ही वोटिंग हुई है।


12:12 PM: आदित्य और उद्धव ठाकरे ने डाला वोट

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने पूरे परिवार के साथ बांद्रा ईस्ट में मतदान किया। उद्धव ठाकरे के साथ उनकी पत्नी रश्मि, बेटे आदित्य और तेजस ठाकरे मौजूद रहे /बता दें कि आदित्य ठाकरे भी इस बार चुनाव लड़ रहे हैं और वो वर्ली सीट से मैदान में हैं।


11:25 AM: मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने डाला वोट

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने पत्नी शर्मिला ठाकरे के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में डाला वोट।


11:20 AM: 11 बजे तक 6.58% मतदान

चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 6.58% मतदान हुआ है।


11:00 AM:  रितेश देशमुख ने पत्नी के साथ जाकर किया मतदान

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने अपनी पत्नी और अभिनेत्री जेनिलिया डिसूजा के साथ जाकर मतदान किया। पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के दो बेटे अमित और धीरज कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों भाइयों की विधानसभा सीटें एक-दूसरे से सटी हुई हैं। लातूर शहर विधानसभा से जहां अमित मैदान में हैं। वहीं, उनके भाई धीरज लातूर ग्रामीण सीट से पहली बार चुनावी दंगल में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।


10:46 AM: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने किया मतदान

मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने पत्नी अमृता और मां सरिता फड़णवीस ने नागपुर के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया। उन्होंने लोगों से भारी संख्या में लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने की अपील की।


10:20 AM: सुबह 10 बजे तक 5.69 फीसदी वोटिंग

चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 10 बजे तक महाराष्ट्र में 5.69% मतदान हुआ है।


10:15 AM: महेश भूपति और लारा दत्ता ने भी की वोटिंग

पूर्व टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने अपनी पत्नी और अभिनेत्री लारा दत्ता के साथ वोटिंग की। भूपति और लारा ने बांद्रा पश्चिम में मतदान किया।


9:30 AM: मुंबई जिले में 9 बजे तक 5% वोटिंग

मुंबई जिले में शुरुआती दो घंटों में वोटिंग धीमी नजर आ रही है। जिले के अंतर्गत आने वाली दस विधानसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक महज 5 फीसदी वोटिंग हुई है।


9: 20 AM: रवि किशन ने की वोटिंग

यूपी के गोरखपुर से सांसद और अभिनेता रवि किशन ने मुंबई के गोरेगांव में वोट डाला।


9:00 AM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मुंबई स्थित शेयर बाजार और कमोडिटी वायदा बाजार में दैनिक कारोबार बंद है। शाम के सत्र के दौरान कमोडिटी वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज इंटरनेशनल कमोडिटी के कारोबार के लिए खुला रहेगा।


8:30 AM: नागपुर में नितिन गडकरी ने डाला वोट

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने भी अपने मत का इस्तेमाल किया। गडकरी ने अपने पूरे परिवार के साथ नागपुर में वोटिंग की। वोटिंग के बाद उन्होंने जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान का आह्वान किया और एक बार फिर देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने का विश्वास जताया।


8:15 AM: अजीत पवार ने किया मतदान

एनसीपी नेता अजीत पवार ने सुबह-सुबह मतदान कर दिया है। पवार बारामती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने बीजेपी से गोपीचंद पाडलकर हैं।


7:30 AM: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने डाला वोट

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में मताधिकार का प्रयोग किया। वोट करने के बाद उन्होंने लोगों से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की।


गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी-शिवसेना गठबंधन लगातार दूसरी बार सत्ता में काबिज होने की जुगत मैं है। वहीं विपक्षी कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) गठबंधन पांच साल तक सत्ता से दूर रहने के बाद सत्ता में लौटने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। चुनावी मैदान में विभिन्न दलों के 3,237 उम्मीदवारों के होने के साथ 288 सीटों के लिए होने वाले चुनावों में विशेष रूप से कुछ महत्वपूर्ण सीटों पर कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: इन वीआईपी सीटों पर सबकी नजर

This post was last modified on October 21, 2019 7:02 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022