मैं 44 का हूं, भारत ने मुझे अब पहचानना शुरू किया है : पंकज त्रिपाठी

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली | बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी को उनकी शुरुआती फिल्मों जैसे कि ‘रन’ (2004) में उतना नोटिस नहीं किया गया। साल 2012 में आई फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में उनके किरदार ने दर्शकों का ध्यान खींचा। इसके बाद ‘सेक्रेड गेम्स’ और ‘मिर्जापुर’ आई जिसमें उनका किरदार सभी को बेहद पसंद आया। बॉलीवुड में उन्हें डेब्यू किए हुए एक दशक से अधिक का वक्त बीत चुका है और अब इस प्रतिभाशाली कलाकार का कहना है कि भारत ने उन्हें अब पहचानना शुरू किया है, जब वह 44 के हैं।

उन्होंने कहा, “मैं 44 साल का हूं और देश मुझे अब जान रहा है। कभी न होने से देर होना अच्छा है।”

बिहार में गोपालगंज जिले में स्थित गांव बेलसंद में पैदा होने वाले पंकज उन चुनौतियों से नहीं डरे जिसका सामना उन्होंने अपने करियर में इस मुकाम तक पहुंचने के दौरान किया।

पंकज ने आईएएनएस को बताया, “मुझे भी उन संघर्षो का सामना करना पड़ा जिनका सामना हर कलाकार को करना पड़ता है। मेरी मुश्किलें दूसरों से अलग नहीं थी। मैं एक गैर-फिल्मी पृष्ठभूमि से आता हूं और मैं एक छोटे से गांव का लड़का हूं इसलिए चुनौतियां कुछ ज्यादा थीं। मुझे लगता है कि ऐसा होता ही है और मुझे कोई शिकायत नहीं है क्योंकि ऐसा सिर्फ एक्टिंग में नहीं बल्कि हर क्षेत्र में होता है।”

उन्होंने आगे कहा, “आप जिस भी पेशे में हैं, वहां नाम बनाने में वक्त लगता है।” पंकज के मुताबिक, “संघर्ष के इन सालों में आपको कुछ अनुभव मिलते हैं।” पंकज त्रिपाठी ने ‘फुकरे’ सीरीज, ‘मसान’, ‘निल बटे सन्नाटा’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘न्यूटन’ और ‘स्त्री’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

उनका यह भी मानना है कि आज के समय में इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप इंडस्ट्री में से हैं या बाहर से।

उन्होंने कहा, “किसी इन्साइडर के लिए भी सफर उतना ही कठिन है। दर्शकों का भी विकास हुआ है। अब यह किसी के लिए भी आसान नहीं है। आपको यह साबित करना होगा कि आप सर्वश्रेष्ठ हैं।”

हिंदी सिनेमा में 15 सालों के बाद पंकज को आज देश के एक प्रतिभावान कलाकार के तौर पर जाना जाता है।


पंकज त्रिपाठी ने खरीदा मड आइलैंड में घर, कहा- पटना के एक कमरे वाले घर को भूला नहीं हूं

This post was last modified on September 7, 2019 7:10 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022