मौजूदा टीम के साथ बाकी दो टेस्ट मैच खेलेगा आस्ट्रेलिया

Follow न्यूज्ड On  

 मेलबर्न, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)| पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के तुरंत बाद ही आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ खेले जाने वाले बाकी के दो टेस्ट मैचों की लिए 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

  पर्थ में खेलने वाली टीम ही तीसरे और चौथे टेस्ट मैचों में भारतीय चुनौती का सामना करेगी।

एडिलेड में खेले गए पहले मैच को जीत कर भारत ने 1-0 की बढ़त ले ली थी, लेकिन आस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट मैच जीत चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है।

पर्थ टेस्ट मैच से पहले क्रिकेट आस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं ने क्रिस ट्रेमेन को रिलीज कर दिया था। बाकी के दो मैचों के लिए उन्हें टीम में नहीं चुना गया है।

पीटर सीडल को हालांकि टीम में बनाए रखा गया है। मिशेल मार्श मेलबर्न में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में जगह बना पाते हैं या नहीं यह देखना होगा। वह पीटर हैंड्सकॉम्ब की जगह ले सकते हैं जो बीती चार पारियों में 34, 14, 7 और 13 रन ही बना सके हैं।

टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने हैंड्सकॉम्ब के बारे में कहा, “ऐसे श्रेत्र हैं कि जहां वह सुधार कर सकते हैं। हमारा हर खिलाड़ी सुधार कर सकता है। एरॉन फिंच, शॉन मार्श सभी काफी मेहनत कर रहे हैं। मुश्किल इस बात की भी होती है कि आप इस तरह के वातावरण में खेलते हैं तो आपके खेल पर काफी लोगों का ध्यान होता है। यह उनके लिए ध्यान भटकाने वाली बात है।”

मेलबर्न में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में टीम के चयन के बारे में कोच ने कहा, “हम विकेट को देखेंगे क्योंकि विकेट के बारे में काफी बातें हो रही हैं। जहां तक हमारे तेज गेंदबाजों की बात है तो वह सभी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। सभी ने अच्छे खासे ओवर फेंके हैं लेकिन अब हमें अच्छा आराम मिलने वाला है।”

टीम : टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), एरॉन फिंच, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, मिशेल मार्श, शॉन मार्श, पीटर सिडल और मिशेल स्टार्क।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022