राहुल की नागरिकता पर गृह मंत्रालय ने नोटिस भेजकर मांगा जवाब, कांग्रेस ने बताया जन्मजात भारतीय

Follow न्यूज्ड On  

देश में लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता का मामला गरमा गया है। इस संबंध में गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी को नोटिस भेजकर पूछा है कि उनकी ब्रिटिश नागरिकता को लेकर शिकायत की गई है, इस पर वह अपना रुख स्पष्ट करें और तथ्यों को सामने रखें। राहुल गांधी से 15 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है। वहीं इस नोटिस पर कांग्रेस ने कहा है कि राहुल गांधी जन्मजात भारतीय हैं और पूरी दुनिया यह जानती है।

मंत्रालय द्वारा जारी नोटिस में राहुल गांधी को कहा गया है कि वह नागरिकता को लेकर शिकायत पर अपनी वास्तविक स्थिति एक पखवाड़े के भीतर स्पष्ट करें। यह शिकायत BJP सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने की है, जो कई सालों से आरोप लगा रहे हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष के पास ब्रिटेन की नागरिकता है। बता दें कि सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव 2019 में राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अमेठी और केरल की वायनाड लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं।

गृह मंत्रालय में निदेशक (नागरिकता) बी.सी. जोशी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है, “मुझे यह कहने का निर्देश प्राप्त हुआ है कि इस मंत्रालय को डॉ सुब्रह्मण्यम स्वामी की ओर से एक शिकायत मिली है, जिसमें जानकारी दी गई है कि बैकऑप्स लिमिटेड नामक कंपनी को वर्ष 2003 में यूनाइटेड किंगडम में रजिस्टर किया गया था, जिसका पता 51 साउथगेट स्ट्रीट, विंचेस्टर, हैम्पशर SO23 9EH था, और आप उसके निदेशकों में से एक तथा सचिव थे…”

पत्र में आगे लिखा गया है, “शिकायत में यह भी जानकारी दी गई है कि 10 अक्टूबर, 2005 तथा 31 अक्टूबर, 2006 को दाखिल की गई कंपनी की वार्षिक रिटर्न में आपकी जन्मतिथि 19 जून, 1970 बताई गई है, और आपने अपनी नागरिकता ब्रिटिश घोषित की है…”

कांग्रेस ने बताया जन्मजात भारतीय

इस पूरे मामले पर कांग्रेस का स्पष्टीकरण आया है। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि राहुल गांधी जन्म से भारतीय हैं, हमेशा रहेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी अपनी नाकामियों से भागने की कोशिश कर रही है। इसलिए इस तरह की फर्जी बहस को जन्म दिया जा रहा है। सुरजेवाला ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है राहुल गांधी भारतीय हैं। साथ ही, कांग्रेस ने कंपनी से जुड़े कुछ दस्तावेज सार्वजनिक किया है, जिसमें राहुल गांधी की राष्ट्रीयता भारतीय दिखाई गयी है।

गृह मंत्री ने क्या कहा

राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर खड़ा हुए विवाद पर गृह मंत्रालय के नोटिस पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जब भी कोई सांसद संसद में कोई सवाल उठाता है तो उनपर नोटिस जारी करके जवाब मांगा ही जाता है, इसमें कुछ नया नहीं है। उन्होंने कहा कि सांसद के पत्र पर जवाब मांगा जाना नॉर्मल कोर्स है। राजनाथ ने कहा कि सांसद (सुब्रह्मण्यम स्वामी) ने कई बार शिकायत दी थी, उसपर कार्रवाई की गई है।

This post was last modified on April 30, 2019 2:21 PM

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022