महाराष्ट्र के 50 फीसदी से ज्यादा विधायकों पर हैं आपराधिक मामले, टॉप पर शिवसेना के MLA

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली | एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और महाराष्ट्र इलेक्शन वॉच (MEW) के विश्लेषण के अनुसार, महाराष्ट्र के 50 फीसदी से अधिक विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। राज्य के मौजूदा 275 विधायकों का विश्लेषण किया गया, जिनमें से 158 विधायकों (58 फीसदी) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

एडीआर और एमईडब्ल्यू ने राज्य के कुल 287 विधायकों में से 275 से संबंधित आपराधिक, वित्तीय और अन्य जानकारी का विश्लेषण किया है।

इनमें से 110 (40 फीसदी) विधायकों ने अपने खिलाफ दर्ज गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इसके अलावा तीन विधायकों ने हत्या से संबंधित मामले और 14 विधायकों ने हत्या के प्रयास से संबंधित मामले घोषित किए हैं।

राजनीतिक पार्टियों के अनुसार, देखें तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 117 विधायकों में से 72 (62 फीसदी) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि शिवसेना के 61 विधायकों में से 46 (75 फीसदी) और कांग्रेस के 40 में से 14 (35 फीसदी) विधायकों ने अपने हलफनामों में खुद के खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इसके अलावा छह निर्दलीय विधायकों में से चार (67 फीसदी) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।

रिपोर्ट में पाया गया कि 275 मौजूदा विधायकों में से 239 (87 फीसदी) करोड़पति हैं।

पार्टी के अनुसार, करोड़पति विधायकों को देखें तो भाजपा के 117 विधायकों में से 99 (85 फीसदी), शिवसेना के 61 विधायकों में से 51 (84 फीसदी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के 39 विधायकों में से 37 (95 फीसदी) शामिल हैं।

इसी के साथ कांग्रेस के 40 विधायकों में से 36 (90 फीसदी) और छह निर्दलीय विधायकों में से पांच (83 फीसदी) करोड़पति हैं।

अगर पार्टियों के अनुसार, प्रति विधायक की औसत संपत्ति की बात करें तो इसमें भाजपा के विधायकों की औसत संपत्ति 11.45 करोड़ रुपये, शिवसेना के विधायकों की संपत्ति 6.83 करोड़ रुपये, कांग्रेस के विधायकों की 8.36 करोड़ रुपये, राकांपा के विधायकों की 10.56 करोड़ रुपये और निर्दलीय विधायकों की औसत संपत्ति 12.80 करोड़ रुपये है।

व्यक्तिगत रूप से सबसे अधिक संपत्ति वाले शीर्ष तीन विधायकों में दो भाजपा से, जबकि एक समाजवादी पार्टी (सपा) से हैं।

मुंबई में मालाबार हिल निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के मंगल प्रभात लोढ़ा की कुल संपत्ति 198 करोड़ रुपये है। मुंबई से सपा के अबू आजमी की संपत्ति 156 करोड़ रुपये, जबकि पुणे से भाजपा के जगदीश तुकाराम की संपत्ति 104 करोड़ रुपये बताई गई है।


महाराष्ट्र: टिकट बंटवारे से नाराज संजय निरुपम बोले, ….शायद पार्टी छोड़ने के दिन अब दूर नहीं

This post was last modified on October 3, 2019 6:51 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022