महाराष्ट्र : पवनगढ़ दुर्ग के पास खुदाई में मिले 17वीं शताब्दी के तोप के गोले

Follow न्यूज्ड On  

कोल्हापुर, 5 फरवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पवनगढ़ किले की प्राचीर के आस-पास के इलाकों की खुदाई में 400 से भी तोप के गोले बरामद हुए हैं। माना जा रहा है कि ये गोले 16वीं-18वीं शताब्दी में छत्रपति शिवाजी के शासनकाल के दौरान के हैं।

पवनगढ़ का किला पश्चिमी घाट की पहाड़ियों के बीच स्थित उन दुर्गो में से एक हैं जिसका निर्माण 17वीं शताब्दी में छत्रपति शिवाजी महाराज ने कराया था। यह किला पनहला दुर्ग से एक किमी पूर्व में स्थित है। घने जंगलों के बीच स्थित इन दोनों किलों के मध्य से एक छोटी नदी गुजरती है।

गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से वन विभाग के अधिकारी और कुछ स्थानीय किला-प्रेमियों की एक टीम इस दुर्ग के आस-पास पर्यटकों के लिए साइनबोर्ड लगाने के उद्देश्य से स्थलों की खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें यह गोले मिले।

इस टीम की एक सदस्य मारुति पाटिल ने आईएएनएस को बताया कि ये गोले अलग-अलग वजन के हैं। इनमें से कई 100 ग्राम के तो कई सात किलो के भी हैं। इन्हें 2गुणा3 फीट के आयताकार बक्से में जमीन के तीन फीट नीचे गड्ढों में रखा गया था। उन्होंने बताया कि आगे खुदाई जारी रखने पर इस तरह के और भी गोले मिलने की संभावना है।

हालांकि खुदाई का काम एक सप्ताह से चल रहा है, लेकिन गुरुवार दोपहर को ही सबसे पहले तोप के गोले बरामद किए गए। इसके बाद टीम के सदस्यों में कौतुहल और बढ़ गया।

पाटिल ने कहा कि पहला गोला मिलने के बाद जब हमलोगों ने सुनियोजित ढंग से खुदाई प्रारंभ की तो और भी गोले मिलते गए और दो दिनों में इनकी संख्या 406 तक पहुंच गई। इन तोप के गोलों को पनहला स्थित पुरालेख विभाग के पास जमा करा दिया गया है। इसके बाद पुणे से भी पुरातत्वविदों का एक दल विस्तृत सर्वे के लिए घटनास्थल पर पहुंच गया है।

–आईएएनएस

एसआरएस-एसकेपी

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022