महिला कबड्डी खिलाड़ी को पीटने के आरोप में कोच गिरफ्तार

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय महिला कबड्डी टीम की पूर्व खिलाड़ी ऊषा रानी के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के मामले में कोच बीसी रमेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। अर्जुन अवार्डी कोच रमेश प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में बंगाल वॉरियर्स टीम के कोच हैं, जिनके मार्गदर्शन में टीम ने पिछले सीजन में फाइनल में दबंग दिल्ली को हराकर खिताब जीता था।

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 31 वर्षीय ऊषा एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारतीय महिला कबड्डी टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। वह में कर्नाटक पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त हुई हैं और मंगलवार को वह श्री कांतीरावा स्टेडियम में राष्ट्रीय कैम्प में भाग लेने के लिए पहुंची थीं।

ऊषा के भाई नवीन ने कहा कि कोच रमेश इस समय कर्नाटक कबड्डी संघ के आयोजन सचिव हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कैम्प में कुछ बातों को लेकर कोच रमेश की ऊषा से बहस हो गई और उन्होंने कथिततौर पर ऊषा के साथ मारपीट की।

इस बीच, समपांगी रामनगर पुलिस ने इस मामले में कोच रमेश को पूछताछ के लिए देर रात हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कहा कि रमेश ने भी ऊषा पर उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया है और उन्होंने कहा है कि वह भी ऊषा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि रमेश और ऊषा के बीच कुछ प्रशासनिक झगड़े हैं और शायद इसी को लेकर उनके बीच कथिततौर पर मारपीट का मामला सामने आया है। ऐसा माना जा रहा है कि रमेश ने राष्ट्रीय कैम्प में ऊषा को शामिल करने का विरोध किया था, जिसे ऊषा ने गंभीरता से नहीं लिया।

ऊषा 2018 में एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारतीय महिला कबड्डी टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। वहीं, रमेश को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका हैं। वह इस समय पीकेएल में बंगाल वॉरियर्स के कोच हैं।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022