महिला क्रिकेट : त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के फाइनल में भिड़ेंगी भारत-आस्ट्रेलिया (प्रीव्यू)

Follow न्यूज्ड On  

मेलबर्न, 11 फरवरी (आईएएनएस)| भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें बुधवार को यहां जंक्शन ओवल मैदान पर होने वाली महिला त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के फाइनल में आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम चार मैचों में दो जीत और दो हार के साथ चार अंक लेकर अंकतालिका में दूसरे नंबर पर रहते हुए फाइनल में पहुंची है। वहीं, आस्ट्रेलिया भी चार मैचों में दो जीत और दो हार के साथ चार अंक लेकर अंकतालिका में पहले नंबर पर रहते हुए फाइनल में पहुंची है।

सीरीज की तीसरी टीम इंग्लैंड थी, जिसके खाते में चार मैचों में दो जीत और दो हार थे। लेकिन कम रन रेट के कारण इंग्लैंड की टीम फाइनल की होड़ से बाहर हो गई जबकि भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें फाइनल में पहुंच गई।

भारत ने अपने पिछले मैच में आस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराया था और टीम एक बार फिर वही लय को कायम रखना चाहेगी।

उस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर आस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 173 रनों का विशाल स्कोर बनाया था , जिसे भारत ने दो गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिए थे।

भारत के लिए स्मृति मंधाना ने 48 गेंदों पर सात चौकों की मदद से सर्वाधिक 55, शेफाली वर्मा ने 28 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 49, जेमिमा रोड्रिगेज ने 19 गेंदों पांच चौकों के सहारे 30 रनों की पारी खेली थी।

मंधाना सीरीज में अब तक 150 रन बना चुकी हैं और टीम को उनसे इस मैच में भी एक और दमदार पारी की उम्मीद होगी।

वहीं, गेंदबाजी में लेफ्ट आर्म स्पिनर राजेश्चरी गायकवाड अब तक आठ विकेट ले चुकी हैं और वह टॉप पर हैं।

आस्ट्रेलिया के एश्लेग गार्डनर ने पिछले मैच में 57 गेंदों पर 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 93 रनों की पारी खेली थी और टीम एक बार फिर उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। गार्डनर सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर है।

वहीं, गेंदबाजी में एलिसा पेरी अब तक छह विकेट ले चुकी है और दूसरे नंबर पर हैं। फाइनल मैच को देखते हुए दोनों टीमों में कम ही बदलाव होने की संभावना है।

टीमें (संभावित:):

भारत : शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेम्मिाह रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, पूनम यादव, वेदा यादव परवीन, पूजा वस्त्रकार, ऋचा घोष।

आस्ट्रेलिया : एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, एश्लेग गार्डनर, मेग लेनिंग (कप्तान), एलिसे पेरी, रशेल हेन्स, सोफी मोलिनक्स, निकोला केरी, जेस जोनासेन, मेगन शट्ट, टेला व्लामिनेक, डेलिसा किमींसे, जॉर्जिया वेयरहम, एरिन बर्न्‍स, एनाबेल सदरलैंड।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022