मल्हनी उपचुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे पूर्व बसपा सांसद व माफिया डॉन

Follow न्यूज्ड On  

जौनपुर, 7 अक्टूबर (आईएएनएस) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व सांसद धनंजय सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मल्हनी (जौनपुर) विधानसभा सीट पर उपचुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, जिसके साथ इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है।

समाजवादी पार्टी ने स्वर्गीय पारसनाथ यादव के बेटे लकी यादव को मैदान में उतारा है, जबकि बसपा ने 3 नवंबर को होने वाले इस उपचुनाव के लिए जेपी दुबे को मैदान में उतारने के साथ ब्राह्मण कार्ड खेलने का फैसला किया।

भारतीय जनता पार्टी ने अभी अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।

वहीं धनंजय ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है।

पहले ऐसी जानकारी सामने आ रही थी कि उन्हें निषाद पार्टी द्वारा मैदान में उतारा जाएगा और भाजपा उनका समर्थन करेगी।

हालांकि, भाजपा धनंजय की उम्मीदवारी के लिए सहमत नहीं हुई, जिसके बाद निषाद पार्टी ने भी फैसला वापस ले लिया।

धनंजय से संपर्क किए जाने पर उन्होंने कहा, “मैं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने जा रहा हूं। तैयारियां जोरों पर हैं।”

उन्होंने इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने भाजपा से टिकट मांगा था और निषाद पार्टी उन्हें सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारने की कोशिश कर रही है।

माफिया डॉन व राजनेता ने 2002 में जौनपुर की रारी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव जीता था और 2007 में जद (यू) के टिकट पर सीट बरकरार रखी थी।

साल 2009 में उन्होंने इस सीट पर अपने पिता को खड़ा कर जीत सुनिश्चित की, जबकि वे खुद बसपा में शामिल हो गए और जौनपुर से संसदीय चुनाव जीते।

साल 2017 में धनंजय ने निषाद पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था, लेकिन समाजवादी पार्टी के पारसनाथ यादव ने सीट जीत ली, जबकि धनंजय दूसरे स्थान पर रहे।

पारसनाथ यादव का इस साल जून में निधन हो गया और समाजवादी पार्टी ने उनके बेटे लकी यादव को सीट पर अपना उम्मीदवार बनाया है।

–आईएएनएस

एमएनएस-एसकेपी

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022