मोदी 16 को और 15 को सभी देशों के राजदूत आएंगे प्रयागराज : केशव मौर्य

Follow न्यूज्ड On  

प्रयागराज, 9 दिसम्बर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 16 दिसंबर को जनसभा झूंसी के अंदावा में निरंकारी मैदान पर होगी। इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी कुंभ की तैयारियों को लेकर पूर्ण हुई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसी क्रम में एक दिन पहले 15 दिसंबर को सभी देशों के राजदूत प्रयागराज आएंगे।

सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता में केशव ने कहा कि यूनेस्को ने कुंभ मेले को अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मान्यता दी है जिससे दुनियाभर के देशों की रुचि विश्व के इस सबसे बड़े मेले को लेकर बढ़ी है। प्रयागराज आने वाले राजदूतों को यहां मेले की तैयारियों, सुरक्षा और अन्य पहलुओं से रूबरू कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री झूंसी के अंदावा में निरंकारी मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। प्रयागराज के अलावा कौशांबी, प्रतापगढ़ और भदोही से भी बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और श्रद्धालु इस सभा में शामिल होंगे। उस कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बैठक हुई है।

मौर्य ने बताया कि 11 दिसंबर को परेड ग्राउंड स्थित गंगा पंडाल में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एक विस्तृत बैठक की जाएगी। इस बैठक के बाद सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जुट जाएंगे।

राम मंदिर के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मंदिर बनाने के पक्ष में है। मामला सुप्रीम कोर्ट के समक्ष चल रहा है, इसलिए कोर्ट के निर्णय के आधार पर मंदिर का निर्माण होगा। अगर कोर्ट नहीं तो सुलह का रास्ता है। दोनों रास्ते नहीं खुलते तो कानून बनाकर मंदिर बनाने का रास्ता है। विकल्प सभी खुले हैं।

राम मंदिर के निर्माण में अड़चन का कारण कांग्रेस को बताते हुए केशव ने कहा कि जो समस्या (मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित) है उसे सारा देश जानता है कि कांग्रेस ने किस प्रकार से सुनवाई टल जाए, इसका प्रयास किया था। कांग्रेस के कारण अयोध्या में राम मंदिर बनने में विलंब हो रहा है।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022