मोदी के हाथों में देश सुरक्षित : नीरज शेखर

Follow न्यूज्ड On  

लखनऊ, 27 जुलाई (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद पहली बार पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर लखनऊ पहुंचे। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उनका स्वागत किया। नीरज शेखर ने यहां पार्टी कार्यकताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री का विरोध करने वालों को स्वीकार करना चाहिए कि मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है। मैं प्रदेश अध्यक्ष को भरोसा दिलाता हूं कि पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करूंगा। मेरे सभी साथियों ने भाजपा में निष्ठा जताई है। जैसे भी जहां भी राष्ट्रीय अध्यक्ष चाहेंगे, मैं वहीं काम करूंगा।”

शेखर ने कहा कि भाजपा में शामिल करने के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हैं। उन्होंने कहा, “मुझे भाजपा में लाने में पीयूष गोयल व भूपेंद्र यादव ने बड़ी भूमिका निभाई।”

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी को मिले जनसमर्थन के बाद पार्टी को किसी की आवश्कता नहीं थी, लेकिन मैं प्रधानमंत्री से प्रभावित हुआ और भाजपा ने मुझे सदस्यता दी।”

नीरज शेखर ने कहा, “मैं पिछले दिनों एक भोज में प्रधानमंत्री मोदी से मिला। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं, मैं उनके साथ काम करूं।”

नीरज ने कहा कि उन्हें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बहुत सम्मान दिया और इसलिए वह पार्टी को मजबूत बनाने में योगदान देंगे।

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने कहा कि नीरज शेखर एक परिवारवादी और जातिवादी पार्टी को छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए हैं। उनका पार्टी में पूरा सम्मान होगा। स्वतंत्र देव सिंह ने नीरज शेखर को भाजपा का पट्टा पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया और उन्हें सदस्यता अभियान की बुकलेट भेंट की।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022