मोदी के लिए भाग्यशाली साबित हुई कानपुर की लकड़ी की कुर्सी

Follow न्यूज्ड On  

 नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)| कानपुर में भाजपा मुख्यालय में एक शीशे के डिब्बे (कास्केट) में लकड़ी की एक कुर्सी रखी हुई है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के लिए 2014 में भाग्यशाली साबित हुई।

  यह कुर्सी पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए पवित्र और प्रेरणा का श्रोत बन गई है।

भाजपा की गोवा में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में मोदी को भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया गया था, जिसके बाद उन्होंने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कानपुर में विजय शंखनाद रैली में जनसमूह को संबोधित करके की।

लकड़ी की कुर्सी, जो कि अब पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक ‘धरोहर कुर्सी’ बन गई है, इसका प्रयोग मोदी ने कानपुर के इंदिरा नगर मैदान में 19 अक्टूबर 2013 को किया था। जब तक मोदी प्रधानमंत्री नहीं बने थे, यह एक आम कुर्सी थी।

यह अंधविश्वास हो सकता है, लेकिन भाजपा के कानपुर जिले के प्रमुख सुरेंद्र मैथानी के लिए और पार्टी के युवाओं के लिए यह एक प्रेरणा है।

तब कानपुर में पार्टी की रैली के समन्वयक मैथानी ने कहा, “मोदीजी के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह कुर्सी सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई। इसकी आगरा और इलाहबाद में बोली लगने वाली थी, लेकिन मैंने इसकी इजाजत नहीं दी। यह हमारे लिए पवित्र है।”

उन्होंने कहा कि पार्टी की जिला इकाई ने इस कुर्सी को धरोहर के रूप में रखने का फैसला किया, क्योंकि इसका प्रयोग मोदी ने किया था, जो भाजपा को जबरदस्त बहुमत के साथ सत्ता में लेकर आए।

उन्होंने कहा, “हमने कुर्सी में पॉलिश करवाया और उसे एक शीशे के डब्बे में रख दिया। यह अभी भी नवीन बाजार में पार्टी के जिला कार्यालय में है।”

यह पूछे जाने पर कि जब प्रधानमंत्री राज्य में अपनी चुनावी रैली की शुरुआत करने 8 मार्च को आएंगे तो क्या वह इस कुर्सी का प्रयोग करेंगे, पर उन्होंने कहा, “नहीं।”

उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए एक खड़ाऊ की तरह है। यह हमें और युवाओं को प्रेरित करता है। यह पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए अब धरोहर कुर्सी में तब्दील हो गया है।”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी तीसरी बार कानपुर आ रहे हैं। कुर्सी क्योंकि पार्टी के लिए अमूल्य संपत्ति है, इसे जिले के पार्टी कार्यालय में शीशे के चैंबर में रखा गया है।

मैथानी ने कहा कि कुर्सी न केवल मोदी के लिए बल्कि पार्टी के लिए भी बहुत उपयोगी है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022