मोदी ने आतंकी ठिकानों पर हमले का सबूत मांगने पर विपक्ष को लताड़ा

Follow न्यूज्ड On  

जेयपोर, 29 मार्च (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले का सबूत मांगने पर शुक्रवार को विपक्ष को लताड़ लगाई।

मोदी ने ओडिशा के जेयपोर में एक चुनावी रैली में कहा, “एक महीने हो गया है। पाकिस्तान अभी भी शवों की गिनती करने में व्यस्त है और हमारे प्रतिद्वंद्वी यहां सबूत मांग रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “जब भारत आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करता है, उनके घर में घुसकर उन्हें मारता है तो ये लोग सबूत मांगते हैं।”

मोदी ने कहा कि उन लोगों को सबक सिखाया जाना चाहिए जो भारतीय सशस्त्र बलों और वैज्ञानिकों की क्षमताओं का अपमान करते हैं।

मोदी ने उपस्थित जनसमूह से पूछा “क्या आपको भारतीय सेना पर भरोसा है?” भीड़ ने इसका जवाब ‘हां’ में दिया।

इस पर प्रधानमंत्री ने फौरन कहा, “लेकिन, हमारे विपक्ष को भरोसा नहीं है।”

मोदी ने एंटी-सैटेलाइट ए-सैट मिसाइल के सफल परीक्षण का जिक्र करते हुए कहा, “दो दिन पहले, ओडिशा एक ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना जिसने दुनिया को भारत की क्षमता दिखाई। भारत अब अंतरिक्ष में भी चौकीदारी कर रहा है।”

कांग्रेस और बीजू जनता दल (बीजद) पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जब ओडिशा में प्रचुर मात्रा में प्राकृतिक संसाधन है तो भी राज्य में लोग गरीब हैं, जो कांग्रेस और बीजद की राज्य में विफलता का प्रमाण है।

उन्होंने कहा कि ओडिशा तभी सशक्त बन सकता है जब भाजपा की ओडिशा और केंद्र दोनों में सरकार बने।

मोदी ने सवालिया लहजे में कहा, “क्या चिट फंड घोटाले में फंसे लोग ओडिशा को मजबूत बना सकते हैं? जो लोग खनन माफिया के साथ काम कर रहे हैं और आदिवासियों को उनके अधिकारों से वंचित कर रहे हैं क्या वे ओडिशा को मजबूत बना सकते हैं? हमें एक मौका दें और बदलाव देखें। यह चौकीदार हमेशा आपकी सुरक्षा और कल्याण के लिए मौजूद है।”

उन्होंने कहा कि जिला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफ) फंड के तहत जमा 6,500 करोड़ रुपये में से राज्य सरकार ने आदिवासियों के लिए महज 1,000 करोड़ रुपये खर्च किए।

उन्होंने ‘गरीब लोगों को स्वास्थ्य सेवा आयुष्मान भारत योजना से जुड़ने से वंचित करने को लेकर’ ओडिशा सरकार पर भी कटाक्ष किया।

ओडिशा में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को लोकसभा और विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022