मोदी ने राफेल पर ‘उंगली उठाने’ के लिए सीबीआई प्रमुख को हटाया : राहुल

Follow न्यूज्ड On  

 झालावाड़ (राजस्थान), 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) प्रमुख को इस वजह से ‘हटा दिया’ क्योंकि उन्होंने उन्होंने विवादित राफेल विमान सौदा मामले में ‘उंगली उठाई’ थी।

 राहुल ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गृह क्षेत्र झालावाड़ में कहा, “क्या आपको पता है कि ‘चौकीदार’ ने कल रात क्या किया? उन्होंने (मोदी ने) सीबीआई निदेशक को हटा दिया क्योंकि उन्होंने राफेल सौदे की फाइलें मांग ली थीं।”

मंगलवार रात के घटनाक्रम में केंद्र ने एक तरह से सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को एजेंसी के शीर्ष पद से हटा दिया, हालांकि आधिकारिक रूप से यही कहा गया है कि उन्हें लंबी छुट्टी पर भेजा गया है। विपक्ष ने सरकार के इस निर्णय की निंदा की है। वर्मा ने केंद्र के फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है जहां उनके मामले की सुनवाई शुक्रवार को होगी।

मोदी पर राहुल के कटाक्षों और राफेल विमान सौदे पर उनके आरोपों का दर्शकों ने तालियां बजाकर स्वागत किया।

माहौल को देखकर राहुल ने अपील की, “ताली बजाने से कुछ नहीं होगा, बटन दबाने से होगा।”

उन्होंने कहा, “मोदीजी अपने लंबे भाषणों के लिए जाने जाते हैं। उनके आस-पास हमेशा ‘सूट-बूट’ से सजे गणमान्य लोग बने रहते हैं। ना तो उन्हें और ना ही राजस्थान की मुख्यमंत्री को कहीं भी किसानों के बीच देखा गया।”

वसुंधरा राजे पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि ललित मोदी हालांकि लंदन में बैठा है लेकिन उसने मुख्यमंत्री के बेटे को करोड़ों रुपये दिए हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि राजे ने प्रदेश के 25,000 स्कूल बंद कराकर हजारों बच्चों के ‘शिक्षा के अधिकार’ को छीन लिया है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के ऋण माफ करने से इनकार कर दिया है। ऋण नहीं चुकाने वाले किसानों को डिफॉल्टर बताया जाता है लेकिन जब उद्योगपति ऋण नहीं चुका पाते हैं तो सरकार उनका भव्य स्वागत करती है।

इसी बीच, राजस्थान सरकार में संसदीय मामलों के मंत्री राजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि राहुल गांधी और अन्य कांग्रेसी नेता झूठ फैला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राहुल को पता नहीं है कि शिक्षा के मामले में एनसीईआरटी की रिपोर्ट में राजस्थान दूसरे स्थान पर है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 78,000 शिक्षकों को नियुक्त किया है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022