मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 15 फरवरी (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां स्वदेशी ट्रेन 18 को हरी झंडी दिखाई, जिसका नाम बदल कर वंदे भारत एक्सप्रेस कर दिया गया है। इसका संचालन नई दिल्ली से प्रधानमंत्री के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी तक किया जाएगा। जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 45 जवानों के मारे जाने की पृष्ठभूमि में उदास दिख रहे मोदी ने स्टेशन पर उपस्थित भीड़ से कहा कि वे वंदे भारत एक्सप्रेस के डिजायनरों और इंजीनियरों के प्रति आभारी हैं। यह ट्रेन सुबह 11.20 बजे रवाना हुई।

इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो कि भारतीय रेल नेटवर्क की सबसे तेज स्पीड है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “पिछले साढ़े चार वर्षों में हमारी ईमानदारी और कड़ी मेहनत के साथ, हमने रेलवे में सुधार करने की कोशिश की है।”

इससे पहले, मोदी ने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच और इंजन केबिन का निरीक्षण किया।

जम्मू एवं कश्मीर में आतंकी हमले पर चर्चा के लिए मोदी ने सुरक्षा पर कैबिनेट समिति की एक बैठक की अध्यक्षता की, जिसके कारण ट्रेन के उद्घाटन में 80 मिनट से अधिक की देरी हुई।

रेल मंत्री पीयूष गोयल, भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी और रेलवे बोर्ड के सदस्य उद्घाटन यात्रा पर ट्रेन में सवार थे।

वंदे भारत एक्सप्रेस की बुकिंग शुक्रवार से शुरू हुई और सभी सीटों की बुकिंग चार घंटे के भीतर ही हो गई।

यह ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के बीच चलेगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों की जगह पर चलाई जाएगी।

इस अत्याधुनिक ट्रेन का निर्माण चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री द्वारा किया गया है।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022