मोदी ‘पाक-प्रायोजित आतंकवाद’ से निपटने में सक्षम : ट्रंप (लीड-1)

Follow न्यूज्ड On  

 न्यूयॉर्क, 25 सितंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान प्रायोजित आतंक पर भारत के पक्ष का समर्थन करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुद्दे से निपटने में सक्षम हैं और मोदी ने ‘हाउडी मोदी’ के मंच से इस्लामाबाद को आतंक पर ‘स्पष्ट और कड़ा’ संदेश दे दिया है।

  मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता से पहले ट्रंप ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए।

जब उनसे पूछा गया कि आतंकवादियों को प्रशिक्षित करने के मामले में पाकिस्तान के सक्रिय रूप से संलिप्त होने पर आप क्या संदेश देना चाहेंगे, इस पर उन्होंने कहा, “अच्छा, मेरा मतलब, यह संदेश मुझे नहीं देना है। यह प्रधानमंत्री मोदी को देना है।”

उन्होंने कहा, “और मैं समझता हूं कि उन्होंने इससे पहले स्पष्ट और कड़ा संदेश दे दिया है जब हम हाउडी मोदी के दौरान ह्यूस्टन में एकसाथ थे। उन्होंने काफी कड़ा संदेश दिया है और मुझे विश्वास है कि वह स्थिति को संभालने में सक्षम हैं।”

ट्रंप पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और भारत में कथित रूप से हजारों आतंकवादियों के प्रवेश करने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

इमरान ने सोमवार को एक थिंकटैंक को कहा था कि पाकिस्तानी सेना और आईएसआई ने अलकायदा को प्रशिक्षित किया है। इस पर उन्होंने कहा, “मैंने इसके बारे में नहीं सुना है। लेकिन मैं जानता हूं कि आपके प्रधानमंत्री इससे निपटने में सक्षम हैं। इसलिए अगर कोई समस्या हुई तो वह उसे देख लेंगे।”

ट्रंप ने कहा कि अगर भारत और पकिस्तान दोनों कश्मीर मुद्दे पर मिलकर कुछ काम करें, तो यह बहुत अच्छी बात होगी।

उन्होंने कहा, “हम ऐसा होते देखना चाहते हैं। मुझे विश्वास है कि हम सब इसे देखना चाहते हैं।”

इमरान खान के साथ सोमवार को हुई मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा कि ‘वह काफी अच्छी मुलाकात थी’।

उन्होंने कहा, “वह एक लंबी बैठक थी और हमने कई मुद्दों पर चर्चा की। मुझे लगता है कि वह कुछ ऐसा होते देखना चाहते हैं जो काफी फलदायी और शांतिपूर्ण हो और मुझे लगता है कि ऐसा निश्चित ही होगा।”

उन्होंने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि दोनों जेंटलमैन एक साथ आएंगे और काम करेंगे।”

उन्होंने कहा, “आप जानते हैं आपने पाकिस्तान की चर्चा की, लेकिन ईरान को इस सूची में शीर्ष पर होना चाहिए। क्योंकि अगर आप आतंकी राष्ट्रों को देखेंगे तो ईरान लंबे समय से इस सूची में पहले नंबर पर है। लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री खान जब एकसाथ आएंगे तो बहुत सारी अच्छी चीजें होंगी।”

भारत और मोदी से संबंध के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा, ” प्रधानमंत्री, मेरे, भारत और अमेरिका के बीच संबंध इससे बेहतर पहले कभी नहीं थे।”

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022