मोदी, शाह के खिलाफ शिकायत पर आयोग 6 मई तक फैसला ले : सर्वोच्च न्यायालय (लीड-1)

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस)| सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को निर्वाचन आयोग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह द्वारा कथित तौर पर नफरत फैलाने वाले बयानों या आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में कांग्रेस की शेष बची नौ शिकायतों पर निर्णय लेने के निर्देश दिए।

अदालत ने चुनाव आयोग से इस बाबत सोमवार (6 मई) को जवाब मांगा है।

कांग्रेस की तरफ से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अदालत से कहा कि चुनाव आयोग कार्रवाई करने में बहुत देरी कर रहा है।

उन्होंने कहा, “हमने तीन सप्ताह पहले शिकायत दर्ज कराई थी। उसके बाद दो चरण के चुनाव हो गए और फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई..हम उम्मीद करते हैं कि चुनाव समाप्त होने से पहले आयोग कोई कार्रवाई करेगा।”

चुनाव आयोग की तरफ से पेश वरिष्ठ वकील राकेश द्विवेदी ने अदालत से कहा कि कांग्रेस के लिए यह बहुत आसान है कि किसी भाषण में से कुछ पक्तियों को चुनो और तुरंत आदर्श आचार संहिता का हवाला देकर चुनाव आयोग के पास पहुंच जाओ।

उन्होंने कहा, “लेकिन हमें उस बयान के पूरे संदर्भ को देखना होगा, पूरे भाषण को देखना होगा। यह कठिन है और इसलिए इसमें समय लग रहा है।”

द्विवेदी ने अदालत से सोमवार को अगले चरण के चुनाव का हवाला देते हुए मोदी और शाह के विरुद्ध शिकायतों पर निर्णय लेने के लिए बुधवार तक का समय मांगा।

आयोग ने 11 शिकायतों में से दो पर निर्णय लिया है और शेष नौ शिकायतों पर कोई निर्णय नहीं लिया है। आयोग ने महाराष्ट्र के वर्धा में एक अप्रैल और लातूर में नौ अप्रैल को प्रधानमंत्री के भाषण के संदर्भ में क्लीनचिट दे दी थी।

अदालत ने हालांकि आयोग की दलील को खारिज कर दिया और कहा कि सोमवार तक इस पर निर्णय लेने के लिए पर्याप्त समय है।

न्यायालय इसके अलावा सशस्त्र सेनाओं के संबंध में मोदी और शाह द्वारा कथित रूप से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव की याचिका पर भी सोमवार को सुनवाई करेगा।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022