मोदी सरकार में पूर्वाचल विकास के केंद्र में आया : मनोज सिन्हा

Follow न्यूज्ड On  

लखनऊ, 9 दिसम्बर (आईएएनएस/आईपीएन)। केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने रविवार को यहां कहा कि 2014 में इस देश में जो परिवर्तन हुआ वो महज राजनैतिक परिवर्तन नहीं था बल्कि सामाजिक परिवर्तन भी था। जिसने सिर्फ पूर्वाचल को ही नहीं बल्कि पूरा उत्तर प्रदेश केंद्र सरकार की प्राथमिकता में ला दिया।

उन्होंने कहा कि पहले पूर्वाचल काफी पिछड़ा रहा, जिसमें गाजीपुर जिसमें ज्यादा पिछड़ा था। केंद्र सरकार का पहले कोई योगदान गाजीपुर के विकास में नहीं रहता था लेकिन वाराणसी से नरेंद्र मोदी के चुनाव जीतने के बाद अब गाजीपुर पूर्वाचल विकास के केंद्र में आ गया है। जिले में शिक्षा, चिकित्सा, परिवहन, सड़क, रेल व ढ़ांचागत विकास की दृष्टि से अभूतपूर्व विकास हुआ। उन्होंने कहा कि अब पूर्वाचल हवाई और जल परिवहन का केंद्र बन गया है। जल्द ही गाजीपुर से भी हवाई सेवा शुरू होगी।

रेल राज्य मंत्री रविवार को लखनऊ में सिटी मान्टेसरी स्कूल के प्रेक्षागृह में आयोजित गाजीपुर समागम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के केंद्र में आने के बाद गोरखपुर में एम्स का शिलान्यास किया गया। गोरखपुर में यूरिया उत्पादित होगी तो पूर्वी उत्तर प्रदेश के खेत में भी जाएगी।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में पूरे पूर्वाचल में विकास को गति देने का काम किया गया है। गोरखपुर से इलाहाबाद तक एक भी रेलखंड ऐसा नहीं है जिसका दोहरीकरण न हुआ हो, कैंट से मडुआडीह का दोहरीकरण शीघ्र पूरा हो जाएगा। छपरा से बलिया दोहरीकरण का कार्य पूरा होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे बाद की पीढ़ी के लिए नेक्स्ट जेनरेशन इंफ्रास्ट्रक्च र जो देश में बन रहा है उसका श्रेय भी प्रधानमंत्री को जाता हैं।

सिन्हा कहा कि 2022 में 320 किमी प्रति घंटे की स्पीड से रेल चल सकेगी जो कॉरिडोर अहमदाबाद से बन रहा है उसके लिए 3 ट्रेन आ गई हैं। उन्होंने कहा कि 2019 में देश का कोई गांव ऐसा नहीं होगा जहां हाईस्पीड ब्रॉडबैंड न हो। गाजीपुर से गाड़ी चलेगी ऐसा मैं खुद नहीं सोच सकता था लेकिन अब दिल्ली, कलकत्ता, वैष्णो देवी कहीं भी जाना है तो गाजीपुर से जा सकते हैं। मेमो और डेमो सर्विस का रखरखाव जल्द ही शुरू हो जाएगा। टावर वैगन 600 हैं और भी बनने जा रहे हैं, गाजीपुर में वर्कशॉप भी बनेगी।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022