मोर्टिन का ‘2-इन-1 इंसेक्ट किलर’ लांच

Follow न्यूज्ड On  

 नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| घरों में अक्सर बड़ी बीमारियां फैलाने वाले मच्छरों और कॉकरोच से निपटने के लिए मोर्टिन ने सोमवार को नया ‘2-इन-1 इंसेक्ट किलर’ लॉन्च किया।

  ‘2-इन-1 इंसेक्ट किलर’ ट्रिपल एक्टिव फॉर्मूलेशन वाला भारत का पहला ऐरोसोल स्प्रे है, जो मच्छरों और कॉकरोच दोनों को मारता है। मच्छर और कॉकरोच गंभीर खतरा हैं जो घर के भीतर ऐसी जगह पर छुपे होते हैं जहां पहुंचना मुश्किल होता है। कॉकरोच डायरिया, पेट दर्द और टाइफाइड जैसी कई बीमारियों का कारण बन सकता है। यह खतरा और बढ़ जाता है जब मच्छरों की बात आती है।

कंपनी के सीएमओ और मार्केटिंग डायरेक्टर, साउथ एशिया, सुखलीन अनेजा ने कहा, ” ‘2-इन-1 इंसेक्ट किलर’ का अनूठा डुअल नोजल मच्छरों और कॉकरोच दोनों को मारने के लिए घर के मुश्किल कोनों तक पहुंचता है। मच्छरों और कॉकरोच को प्रभावी ढंग से मारने के लिए ऐरोसोल का नोजल की दो अलग-अलग स्थितियों (मच्छरों पर सीधे स्प्र के लिए डाउनसाइड और कॉकरोच पर आसान पहुंच के लिए अपराइट) में छिड़काव किया जा सकता है।”

उन्होंने कहा, “एक स्वतंत्र अध्ययन के मुताबिक, 70 प्रतिशत भारतीय घरों में मच्छर और कॉकरोच दोनों होते हैं। इसने एक प्रभावी समाधान की जरूरत के लिए घंटी बजाई है, जो परिवार की पूर्ण सुरक्षा को सुनिश्चित करे। मोर्टिन ऐरोसोल 2-इन-1 भारत का पहला ट्रिपल एक्टिव फॉमूर्लेशन है जो मच्छरों और कॉकरोचों को मारने की 100 प्रतिशत गारंटी देता है। इस तरह के प्रभावी समाधान के जरिये, हमारा लक्ष्य एक ऐसा परिवेश बनाना है जो उपभोक्ताओं को इन खतरों से दूर रहने में मदद करेगा, जो उनके घरों को संक्रमित करते हैं।”

मोर्टिन एरोसोल ‘2-इन-1’ 250 और 425 मिलीलीटर पैक क्रमश: 94 और 176 रुपये में उपलब्ध है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022