मप्र : 20 बीज-खाद विक्रेताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Follow न्यूज्ड On  

भोपाल, 19 नवंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश में किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद, बीज और कीटनाशक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में कई दुकान और गोदामों की जांच की गई और गड़बड़ी पाए जाने पर 20 विक्रेताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराए गए हैं। सरकार की तरफ से जारी बयान के अनुसार, अभियान के प्रारंभिक तीन दिनों में विभागीय जांच दलों ने 730 गोदामों, निर्माताओं और विक्रेताओं की संस्थानों का निरीक्षण कर 634 नमूने एकत्रित किए। इस दौरान 88 बीज विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। वहीं 20 विक्रेताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

ज्ञात हो कि राज्य में दूध और दूध के उत्पादों में मिलावट के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान शुरू किया है। इसी तरह कृषि विभाग ने भी किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद और बीज दिलाने के मकसद से ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान शुरू किया है। यह अभियान 15 नवंबर से शुरू हुआ है और 30 नवंबर तक जारी रहेगा।

कृषि विभाग द्वारा इस अभियान के दौरान एक तरफ जहां किसानों को जागरूक किया जा रहा है, वहीं व्यापारियों से भी सहयोग मांगा जा रहा है।

राज्य के कृषि मंत्री सचिन यादव का कहना है, “इस अभियान को व्यापारियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। यही कारण है कि व्यापारियों ने अपनी दुकान पर भी ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान के पोस्टर लगा लिए हैं और सरकार की मंशा के अनुसार काम करने का उन्होंने भरोसा दिलाया है।”

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022