मप्र : दशमी पर बारिश की संभावना से बढ़ी रावण बनाने वालों की चिंता

Follow न्यूज्ड On  

भोपाल, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| राक्षस राज रावण को मंगलवार को यहां भगवान राम से युद्ध करने के लिए कवच के साथ-साथ रेनकोट की भी जरूरत पड़ेगी। इस साल मानसून की अवधि में विस्तार होने के कारण भोपाल में रावण के पुतले बनाने वाले ज्यादातर लोग पुतलों को बारिश से बचाने के लिए ओवर टाइम तक कर रहे हैं। उन्होंने पुतलों को प्लास्टिक की शीटों से ढक दिया है। पुतलों के ऊपर वाटरप्रूफ शीटें चिपकाई गई हैं।

राज्य में सबसे बड़ा पुतला 105 फुट का है, जो ना सिर्फ वॉटरप्रूफ है बल्कि इससे डिजिटल आतिशबाजी भी होगी। कोलार हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष रविंद्र यति ने कहा कि दक्षिण भोपाल स्थित कोलार में इस उत्सव पर 20 लाख रुपये खर्च होंगे।

राज्य की वाणिज्यिक राजधानी इंदौर में दशमी उत्सव बड़े स्तर पर मनाया जाता है। लेकिन इस साल लगातार हो रही बारिश से इसमें व्यवधान पड़ गया है। पिछले गुरुवार को तूफान और बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया और रावण के पुतले बनाने वाले परिवार इससे सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। अच्छी बिक्री की आस लगाए इन परिवारों की उम्मीदें बारिश के कारण धराशायी हो गई हैं।

इस सब के बावजूद ज्यादातर स्थानों पर कार्यक्रम आयोजकों ने सफल कार्यक्रम कराने का वादा किया है।

भोपाल में प्रतिवर्ष औसतन 1,090 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस वर्ष 1,750 मिमी बारिश हो चुकी है और अभी भी जारी है। मौसम विभाग ने इस सप्ताह भी बारिश की संभावना व्यक्त की है।

रावण के ज्यादातर पुतले बांस, जूट, कागज और कपड़ों के टुकड़ों से बनते हैं, जिनके इस साल भारी बारिश के बाद पूरी तरह सूखने की संभावना नहीं है। कई बार ऐसे मामलों में आग लगाने पर आग से ज्यादा धुआं होने लगता है। और खासतौर पर कई मामलों में तो पुतलों में बारिश का पानी घुस जाने के कारण उनके अंदर भरे पटाखे भी गीले होने के कारण नहीं फूट पाते।

बारिश के कारण शहर में अधिकांश दुर्गा पूजा पंडाल भी प्रभावित हुए, लेकिन इससे लोगों के जोश और उत्साह में कोई कमी नहीं आई।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022