मप्र के बैतूल में कोरोना का कर्मवीर हैं बंटी अहाके

Follow न्यूज्ड On  

बैतूल, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। कारोना महामारी को लेकर हर कोई सजग है, सतर्कता बरत रहा है और लड़ाई लड़ रहा है। मध्यप्रदेश में अनगगिनत योद्धा कोरोना से लड़े रहे हैं, उन्हीं में से एक हैं बैतूल के बंटी अहाके, जो अब तक 216 संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए भोपाल तक पहुंचा चुके हैं।

कोरोना मरीजों की पहचान खास जांच से हो पा रही है। भोपाल में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) सहित चार स्थानों पर कोरोना नमूनों की जांच हो रही है। आसपास के जिलों से इन जांच केंद्रों को नमूने भेजे जाते हैं। बैतूल से संदिग्धों के नमूने भोपाल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी एक निजी वाहन कंपनी के कर्मचारी बंटी अहाके पर है।

बंटी नियमित रूप से अकेले ही भोपाल एम्स तक लगभग 200 किलोमीटर का रास्ता तय करते हैं और नमूने देने के बाद वापस आकर अपने काम में लग जाते हैं।

नसीराबाद क्षेत्र में रहने वाले दिनेश अहाके के पुत्र बंटी अब तक 216 संदिग्ध मरीजों के नमूने जिला चिकित्सालय से लेकर एम्स भोपाल पहुंचा चुके हैं। उनके अंदर कोरोना के संदिग्ध मरीजों के नमूने ले जाने को लेकर किसी तरह का खौफ या चिंता नहीं है। वह तो मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाने में लगे रहते हैं।

बैतूल से भोपाल के एम्स तक का सफर रोज कर रहे बंटी का कहना है, “जब कोरोना महामारी से डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ सहित पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर लड़ रहे हैं तो मैं भी इस लड़ाई में अपना योगदान क्यों ना दूं। यही सोचकर मैंने भी प्रतिदिन जिला अस्पताल बैतूल से भोपाल कोरोना संदिग्ध मरीजों के नमूने पहुंचाना शुरू कर दिया। अब तक 216 संदिग्ध मरीजों के सैम्पल भोपाल एम्स पहुंचा चुका हूं।”

एक वाहन कंपनी में बतौर वाहन चालक काम करने वाले बंटी अहाके ने बताया कि वह जो गाड़ी चलाते हैं, वह स्वास्थ्य विभाग में ठेके पर ली गई है। प्रतिदिन संदिग्ध मरीजों के नमूने चिकित्सकों द्वारा लिए जाते हैं और इन नमूनों को बोलेरो वाहन से भोपाल एम्स तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उनकी होती है। शुरू में तो बंटी को थोड़ा डर लगा, मगर अब तो आदत हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग कोरोना से लड़ाई में चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ को ‘कोरोना योद्धा’ की संज्ञा दे रहा है। वहीं सरकार भी कर्मचारियों का लाखों रुपये का बीमा कर रही है। यह पहल अच्छी है, मगर बंटी जैसे कई और लोग भी हैं जो सरकारी कर्मचारी नहीं हैं, मगर कोरोना के कर्मवीर जरूर हैं। ऐसे लेाग अभी बीमा की परिधि में नहीं हैं। बंटी भी सरकार से अपेक्षा कर रहा है कि उसे भी बीमा की परिधि में लाया जाए।

कोरोना संदिग्धों के अब तक 40 से अधिक नमूने ले चुके जिला अस्पताल में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. आनंद मालवीय का कहना है कि बंटी अहाके बड़ा ही संवेदनशील युवक है और पूरी जिम्मेदारी से संदिग्ध मरीजों के नमूने एम्स तक पहुंचा रहा है।

–आईएएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022