मप्र के सिवनी में भूकंप के झटके, राहत और बचाव दल को अलर्ट रहने का निर्देश

Follow न्यूज्ड On  

भोपाल/सिवनी 22 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में बीती रात भूकंप के झटके महसूस किए गए, किसी भी तरह की धन व जनहानि नहीं हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहत और बचाव दल को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

बताया गया है कि अक्टूबर माह में सिवनी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे और उसके बाद बीती रात भी भूकंप के झटके महसूस किए गए । इसको लेकर स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। इन भूकंप के झटकों को लेकर मुख्यमंत्री चौहान ने सिवनी जिला प्रशासन से विस्तृत जानकारी ली है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, भारत सरकार के मेट्रोलॉजी विभाग से सतत संपर्क में रहते हुए भूकंप की स्थिति में बरती जानी वाली सावधानियों की जानकारी प्राप्त कर आमजन को अवगत करवाया जाए, ताकि आमजन में भय की भावना उत्पन्न न हो। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा नागरिकों को विभिन्न जनमाध्यमों से आवश्यक परामर्श भी दिया जाए।

उल्लेखनीय है कि सिवनी में गत 26 अक्टूबर को भी तीन दशमलव तीन रिक्टर के भूकंप के झटके रिकार्ड किये गये थे। अब फिर शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि चार दशमलव तीन रिक्टर की तीव्रता का भूकंप दर्ज हुआ है। इसका एपीसेंटर 10 किलोमीटर गहराई में स्थित है। सिवनी जिला प्रशासन भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिकों के निरंतर सम्पर्क में बना हुआ है।

मुख्यमंत्री ने नागरिकों की जानमाल की हिफाजत के लिये आवश्यक सतर्कता के निर्देश दिए हैं। पुलिस, होम गार्ड, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य और नगरीय प्रशासन सहित संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए अलर्ट रहने को कहा गया है।

–आईएएनएस

एसएनपी/आरएचए

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022