लोकसभा चुनाव 2019: MP में पांचवें चरण की 7 सीटों पर मतदान जारी

Follow न्यूज्ड On  

भोपाल | लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण और मध्य प्रदेश के दूसरे चरण में सात संसदीय क्षेत्रों में मतदान जारी है। अधिकांश मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

राज्य के दूसरे चरण में सतना, रीवा, खजुराहो, दमोह, टीकमगढ़, होशंगाबाद व बैतूल में मतदान हो रहा है। इन संसदीय क्षेत्रों में 110 उम्मीदवार मैदान में है। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया और शाम छह बजे तक चलेगा। मतदान केन्द्रों पर मतदान शुरू होने से पहले ही कतारें लगने लगी थी, पहली बार मतदान कर रहे युवाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह है।

राज्य के सात संसदीय क्षेत्रों में इस चरण में एक करोड़ 19 लाख 56 हजार 447 मतदाता 110 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 62 लाख 84 हजार 949 पुरूष, 56 लाख 52 हजार 441 महिला एवं 235 अन्य मतदाता हैं। इस चरण में 18 हजार 822 सेवा मतदाता हैं, जिनमें 18 हजार 322 पुरूष एवं 500 महिला मतदाता अपने मत का प्रयोग पोस्टल बैलेट से करेंगे। दूसरे चरण के सात संसदीय क्षेत्रों में कुल 15 हजार 240 मतदान केन्द्रों पर मतदान हो रहा है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए 67 हजार मतदान कर्मी नियुक्त किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए केन्द्रीय सुरक्षा बल की 85 एवं राज्य सशस्त्र बल की 45 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके साथ ही जिला बल, होमगार्ड एवं विशेष पुलिस अधिकारी को मिलाकर कुल 50 हजार 400 पुलिसकर्मी कार्यरत है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार, दूसरे चरण में 3,208 क्रिटिकल मतदान केन्द्र चिन्हांकित किए गए हैं। निर्वाचन के दौरान 3,060 से अधिक मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग,सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। ईवीएम परिवहन की निगरानी के लिए प्रत्येक सेक्टर अधिकारी एवं मतदान दलों के वाहन पर जीपीएस ट्रेकिंग सिस्टम डिवाइस लगाई गई है।

राज्य में लोकसभा की 29 सीटों में से छह सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान हो चुका है, दूसरे चरण में सात संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। पिछले चुनाव में इन सातों संसदीय क्षेत्र में भाजपा ने जीत दर्ज की थी। भाजपा ने पांच सांसदों को मैदान में दोबारा उतारा है तो दो नए चेहरे हैं। वहीं, कांग्रेस ने सातों सीटों पर नए चेहरों पर दाव लगाया है। सपा और बसपा के उम्मीदवार मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश में है।

This post was last modified on May 6, 2019 10:12 AM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022